BEd : इस साल बंद नहीं होगा 4 साल का बीएड कोर्स, NCTE ने दी बड़ी राहत, PTET के आवेदन भी खुले
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में पहले की तरह ही एडमिशन देने की अनुमति दे दी है।

देश भर के बीएड कॉलेजों में चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले इस साल भी होते रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में पहले की तरह ही एडमिशन देने की अनुमति दे दी है। पहले एनसीटीई ने चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स को आईटीईपी कोर्स में बदलने के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की समयसीमा तय की थी। इसलिए 2025 से चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला प्रतिबंधित था। लेकिन अब एनसीईटी ने इस समयसीमा को शैक्षणिक सत्र 2025-26 बढ़ाकर 2026-27 कर दिया है। यानी 2026 से चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले नहीं होंगे।
Rajasthan PTET : एनसीटीई की अनुमति के बाद 4 वर्षीय बीएड के लिए पीटीईटी के आवेदन खुले
एनसीटीई के पहले के आदेश को मानते हुए राजस्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। सिर्फ दो वर्षीय बीएड के लिए ही आवेदन लिए गए। लेकिन अब एनसीटीई की अनुमति के बाद ptetvmoukota2025.com पर चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए आवेदन की विंडो फिल से खोल दी गई है। 9 मई से 16 मई तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों के कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
परीक्षा पैटर्न-
पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा जिसमें चार भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे तथा प्रश्न-पत्र में कुल 200 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे एवं परीक्षा अवधि तीन घण्टे की होगी ।
1. मेन्टल एबिलिटी
2. टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट
3. जनरल अवेयरनेस
4. लेंग्वेज प्रिफिशियेन्सी
आरक्षण पर्सेंटेज-
राजस्थान राज्य के बाहर के सभी अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी में ही पात्र होंगे।
1. एससी- 16 प्रतिशत
2. एसटी- 12 प्रतिशत
3. ओबीसी- 21 प्रतिशत
4. एमबीसी- 5 प्रतिशत
5. ईडब्ल्यूएस- 10 प्रतिशत
6. महिला- राज्य के नियमानुसार
7. दिव्यांग- 5 प्रतिशत (क्षैतिज)
8. रक्षा सेवा या पूर्व रक्षा सेवा के आश्रितों के लिए (केवल जल, थल, नभ सेना)- 5 प्रतिशत (क्षैतिज)