बीमा क्लेम हड़पने को भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
खुलासा वकील ने लकवाग्रस्त भाई का कराया था 95 लाख का बीमा सड़क पर

खुलासा वकील ने लकवाग्रस्त भाई का कराया था 95 लाख का बीमा सड़क पर सिर पटककर की भाई की हत्या, हादसा दिखाया इश्योरेंस कंपनी के शक पर खुलती चली गईं साजिश की परतें संभल, संवाददाता। संभल में एक व्यक्ति ने 95 लाख की बीमा धनराशि हड़पने के लिए लकवाग्रस्त भाई की हत्या कर दी। इसके बाद थाने पर हादसे का मुकदमा दर्ज करा दिया। बीमा कंपनी के संदेह पर जांच हुई तो पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नवीन ने सड़क हादसा बताकर बीमा क्लेम के जरिए 95 लाख रुपये हड़पने की साजिश रची थी।
इस योजना में उसका साथ एक वकील और एक डाककर्मी ने दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बदायूं जिले में इस्लामनगर थानांतर्गत बमनपुरी निवासी नवीन ने साढ़े चार लाख रुपये का गोल्ड लोन ले रखा था। ऐसे में वह कर्ज में डूब गया था। इस्लामनर निवासी नवीन का जानकार वकील अखिलेश बीमा भी कराता था। डाककर्मी राजू ने नवीन को सलाह दी कि वह अपने लकवाग्र्रस्त भाई संजय का बीमा करा दे और फिर उसकी हत्या कर दे, लेकिन हत्या हादसा लगनी चाहिए। उसके बाद क्लेम की धनराशि उसे दिला देंगे। झांसे में आकर संजय ने टाटा एआईजी, एसबीआई जनरल, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड सहित कुल 95 लाख की पॉलिसियां कराई थीं। 20 जून को इलाज कराने के बहाने ई-रिक्शा में बैठाकर इस्लामनगर-बहजोई मार्ग पर ले गया। मऊ गांव के पास सुनसान सड़क देख उसने धक्का देकर भाई को सड़क पर फेंक दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। नवीन ने ई-रिक्शा चालक को धमकाकर भगा दिया और सड़क में सिर पटककर हत्या कर दी। फिर वहां से दूर खड़ा हो गया, मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर पहुंचा और एम्बुलेंस से भाई को बहजोई सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। नवीन ने बहजोई थाने में हादसे की रिपोर्ट दर्ज करा दी। सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने एफआर लगा दी। सभी पॉलिसी में खुद नॉमिनी था नवीन : नवीन ने कुल 95 लाख की बीमा पॉलिसियां संजय के नाम पर कराई थीं। सभी में वह खुद नॉमिनी था। उसने 15 नवंबर 2023, 21 मई 2024 को पॉलिसी कराई थीं। टाटा एआईजी के इंवेस्टीगेटर ने हत्या का शक होने पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि संजय का पत्नी से तलाक हो गया था और वह भाई नवीन के साथ रहता था। कुछ समय पहले वह लकवाग्रस्त हो गया था। ऐसे में नवीन अपने भाई संजय से परेशान था। पुलिस ने नवीन से पूछताछ तो उसने कबूला कि वह आर्थिक तंगी और कर्ज के कारण परेशान था। दोस्त अखिलेश व राजू की सलाह पर उसने संजय के नाम पर बीमा पॉलिसियां कराईं और बाद में हत्या की योजना बनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।