उसकी फितरत है मुकर जाने की...पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो शशि थरूर ने कसा तंज
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर डील के कुछ घंटे बाद ही एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसको लेकर शशि थरूर ने एक शेर के जरिए तंज सका है।

पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके भारत ने चार दिन में ही पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। इसके बाद भारत और पाकिस्ता दोनों ने ही सीजफायर को लेकर सहमित बनाई। हालांकि पाकिस्तान की सेना अब भी सरकार के नियंत्रण से बाहर है। सीजफायर डील के कुछ घंटे बाद ही राजस्तान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसको लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान की हरकतों को लेकर एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक शेर लिखा।
शशि थरूर ने कहा, 'उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं करूं कैसे।' रिपोर्ट्स के मूताबिक सीजफायर डील के बाद भी शनिवार रात एलओसी के पास पाकिस्तानी प्रोजेक्टाइल देखे गए। शशि थरूर ने कहा, हमें लगता है कि शांति बेहद जरूरी है। भारत कभी युद्ध नहीं चाहता है। हालांकि भारत इतना जरूर चाहता है कि आतंकियों को सबक सिखाया जाए। कांग्रेस को भी लगता है कि आतंकियों को सबक मिल गया है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शशि थरूर काफी मुखर रहे हैं। वह बार-बार सेना और मोदी सरकार की तारीफ करते रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की व्याख्या करते हुए कहा था कि यह नवविवाहिता के सिंदूर का परिचायक है जिसे आतंकियों ने शादी के कुछ दिन बाद ही पोछ दिया था। उन्होंने कहा था कि सिंदूर का रंग भी खून की तरह होता है। आतंकियों ने जो खून कश्मीर घाटी में बहाया है, उसका बदला लेने के लिए ही ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है।
22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। सेना ने पाकिस्तान और पीओके मेंकरीब 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। वहीं जब डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद दोनों में सीजफायर डील हुई तो पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आया। कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी।
शनिवार रात को भी श्रीनगर और जम्मू में विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। सोपोर और बारामूला में भी धमाके की आवाजें आईं। पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की पूरी कोशिश की हालांकि भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम के आगे उसकी दाल नहीं गल पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।