Awareness Seminar on Air Pollution and Climate Crisis Held at Maharshi Devaraha Baba Medical College डॉक्टरों ने वायु प्रदूषण और जलवायु संकट पर किया जागरूक, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAwareness Seminar on Air Pollution and Climate Crisis Held at Maharshi Devaraha Baba Medical College

डॉक्टरों ने वायु प्रदूषण और जलवायु संकट पर किया जागरूक

Deoria News - महर्षि देवराहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में वायु प्रदूषण और जलवायु संकट पर सेमीनार आयोजित किया गया। इसमें वायु प्रदूषण से होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 11 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टरों ने वायु प्रदूषण और जलवायु संकट पर किया जागरूक

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवराहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार की देर शाम वायु प्रदूषण और जलवायु संकट पर जागरुकता सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें वायु प्रदूषण से होने वाली समस्याओं व बीमारियों पर चर्चा हुई। लंग केयर फाउंडेशन और डॉक्टर्स फॉर क्लीन एयर एंड क्लाइमेट एक्शन के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें “वायु प्रदूषण और जलवायु संकट: अब डॉक्टरों को नेतृत्व करना होगा!” विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता लंग केयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. अरविंद कुमार ने एक किशोर के फेफड़ों के कैंसर के मामले का उल्लेख करते हुए बताया कि वायु प्रदूषण हमारे रक्त में प्रवेश कर गंभीर बीमारियों को जन्म देता है।

इससे कैंसर की उत्पत्ति हो सकती है। उन्होंने वायु प्रदूषण दूर करने में सभी को आगे आने की अपील की। लंग केयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. राजीव खुराना ने वायु प्रदूषण के खिलाफ बदलाव लाने में चिकित्सा समुदाय की भूमिका पर बल दिया। उन्होंने कहाकि डॉक्टरों की प्रतिबद्धता और नेतृत्व से जन-आंदोलन की शुरुआत संभव है। डीएम दिव्या मित्तल ने छात्रों से सेमीनार से निकले संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाने की अपील की, जिससे सामूहिक जागरूकता और स्थायी परिवर्तन की नींव रखने में मदद मिल सके। सेमीनार को पल्मोनोलॉजिस्ट व डीएफसीए के मानद अध्यक्ष डॉ. एसके लथ, प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल ने भी संबोधित किया। सेमीनार में चिकित्सा समुदाय को समाज को शिक्षित करने और वायु प्रदूषण व जलवायु संकट से होने वाले स्वास्थ्य प्रभावों को कम करने के लिए नेतृत्व करने पर सहमति बनी। कार्यक्रम का संयोजन टीबी व श्वास रोग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनुराग शुक्ल ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।