Human Rights Awareness VK Saxena Advocates NGO Role at Jharkhand Event समाजसेवा फूलों का नहीं कांटों की सेज है : वीके सक्सेना, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsHuman Rights Awareness VK Saxena Advocates NGO Role at Jharkhand Event

समाजसेवा फूलों का नहीं कांटों की सेज है : वीके सक्सेना

- विजय राय बने भारतीय मानव अधिकार जन कल्याण एसोसिएशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 9 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
समाजसेवा फूलों का नहीं कांटों की सेज है : वीके सक्सेना

कुजू, निज प्रतिनिधि। मानव अधिकार क्या है कहां से पैदा हुआ इसे जानना जरुरी है। मानवाधिकार आयोग सरकारी बॉडी है। हम एनजीओ हैं नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन। आज आयोग मानती है कि यह एनजीओ नहीं होती तो मानव के अधिकारों के हनन को रोक पाना मुश्किल होता। समाजसेवा फूलों का नहीं कांटो की सेज है। उक्त बातें भारतीय मानव अधिकार जन कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीके सकसेना ने शुक्रवार को कुजू के अक्षत बैंक्वेट में आयोजित एसोसिएशन के कार्यक्रम के दौरान लोगों से कही। कहा कि एसोसिएशन 13 प्रांतों में वार्ड से लेकर राज्य स्तर तक संगठन बनाने में सफल रहा।

मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीके सक्सेना ने पंजाबी ढाबा के संचालक सह समाजसेवी विजय राय को प्रमाण पत्र, पहचान पत्र व माला पहनाकर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की। मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेन्द्र पासवान, राष्ट्रीय कार्यक्रम सचिव प्रकाश कुमार सहित नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनुज कुमार, जिला उपाध्यक्ष रंजीत मिश्रा, जिला महासचिव राजेश सिन्हा, जिला मिडिया सचिव दिनेश कुमार, जिला कार्यक्रम सचिव धमेन्द्र सिंह, जिला संगठन सचिव ऋषिकेश पांडा सहित जिला वेलफेयर सचिव सन्नी देवल, जिला विधि सचिव अमित सिंह के नाम की घोषणा के साथ माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर उनका स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।