रोटरी क्लब ने नि:शुल्क प्याउ शुरु किया
Deoria News - देवरिया में रोटरी क्लब ने गर्मी के मद्देनजर नि:शुल्क प्याऊ की शुरुआत की। अध्यक्ष डॉ. विपिन बिहारी शर्मा ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है। क्लब ने ठंडा और शुद्ध जल प्रदान करने का वादा...
देवरिया, निज संवाददाता। भीषण गर्मी में मौसम के तपन को देखते हुए रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने शनिवार से नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। इसे अमरज्योति चौराहे पर शुरू किया गया। अध्यक्ष डॉ. विपिन बिहारी शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में नि:शुल्क प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना एक पुनीत कार्य है। गर्मी के मौसम में इंसान और पशु पक्षी सभी प्यास से बेहाल हो जाते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति का धर्म होता है कि प्यासे को पानी पिलाएं। वरिष्ठ प्रवक्ता मारकंडेय मिश्रा ने रोटरी क्लब प्यासे को ठंडा व शुद्ध जल और गुड़ की व्यवस्था करती है।
सभी लोगों को डॉ. विपिन बिहारी शर्मा का अनुसरण करना करना चाहिए। रोटरी क्लब के संयोजक सिद्धनाथ चतुर्वेदी ने कहाकि रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल समाज के हित में कार्य करता रहता है। इस अवसर पर गोपाल कृष्ण सिंह रामू, डॉ. मनोज मद्धेशिया, इमरान लारी, लालजी गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, कपिल सोनी, धनंजय उपाध्याय, सुभाष राय, विजय मिश्र, सुनील देववंशी, सन्नी कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।