चकबन्दी प्रक्रिया के बाद भी कम नहीं हुईं समस्याएं
Sultanpur News - धनपतगंज के चन्दौर गांव में चकबंदी प्रक्रिया खत्म होने के बावजूद किसानों की समस्याएं बनी हुई हैं। कम्प्यूटराइज्ड खतौनी में नाम न होने के कारण किसान परेशान हैं और दर-दर भटक रहे हैं। प्रशासन ने चकबंदी...

धनपतगंज, संवाददाता। विकासखण्ड के चन्दौर गांव में चकबंदी प्रक्रिया खत्म होने के बाद भी किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कम्प्यूटराइज्ड खतौनी में नाम आदि अंकित न होने से किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। बल्दीराय तहसील के बड़े राजस्व गांवों में सुमार चन्दौर गांव में चार दशक से चल रही चकबंदी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रशासन ने भले ही चैन की सांस ली हो परन्तु कास्तकारों की समस्यायें जस की तस बनी है। खतौनी में कम्प्यूटराइज्ड ब्यौरा दर्ज न होने से किसानों की जहां वरासत में दिक्कत आ रही है। वही फार्मर रजिस्ट्री भी नहीं बन पा रही है।
किसानों की समस्याओं को देखते हुए चकबन्दी प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी, तब जाकर किसी तरह चकबन्दी प्रक्रिया सम्पन्न होने में 40 से 45 साल लग गए। चकबन्दी समाप्त होने के बाद समस्त कागजात तहसील बल्दीराय भेज तो दिया परन्तु खतौनी में आंकड़े कम्प्यूटर से दर्ज नहीं हुए हैं। जिससे परेशान किसान दर-दर भटकने को मजबूर है। इस बावत उपजिलाधिकारी बल्दीराय मृदुल मयंक का कहना है कि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।