after school was over manager started doing obscene acts with the lone teacher there was a lot of noise in computer room स्कूल की छुट्टी के बाद अकेली टीचर के साथ अश्लील हरकतें करने लगा मैनेजर, कंप्यूटर रूम में मचा शोर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsafter school was over manager started doing obscene acts with the lone teacher there was a lot of noise in computer room

स्कूल की छुट्टी के बाद अकेली टीचर के साथ अश्लील हरकतें करने लगा मैनेजर, कंप्यूटर रूम में मचा शोर

स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षिका कंप्यूटर रूम में बैठकर काम निपटा रही थीं। इसी दौरान प्रबंधक वहां पर आ गए। पहले तो उन्होंने काम के सिलसिले में पूछा। फिर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। प्रबंधक की इस हरकत पर शिक्षिका हैरान रह गई।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSun, 11 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल की छुट्टी के बाद अकेली टीचर के साथ अश्लील हरकतें करने लगा मैनेजर, कंप्यूटर रूम में मचा शोर

यूपी के गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में संचालित एक स्कूल में शिक्षिका संग छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह कंप्यूटर रूम में अकेली थी और इस दौरान ही आरोपित प्रबंधक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर उल्टे आरोप भी लगाने की कोशिश की। पुलिस ने प्रबंधक पर शनिवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका मूलरूप से गोला इलाके की रहने वाली हैं। रामगढ़ताल इलाके में किराया का कमरा लेकर अपनी बहन के साथ रहती हैं। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उसने मई महीने की पहली तारीख को ही रामगढ़ताल इलाके के इस प्राइवेट स्कूल में काम करना शुरू किया था। छुट्टी होने के बाद वह कंप्यूटर रूम में बैठकर काम निपटा रही थीं। इसी दौरान प्रबंधक वहां पर आ गए। पहले तो काम के सिलसिले में पूछा। फिर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। प्रबंधक की इस हरकत पर शिक्षिका हैरान रह गई। उसने इस पर एतराज किया। स्कूल प्रबंधक फिर भी नहीं माने तो शिक्षिका ने शोर मचा दिया।

ये भी पढ़ें:लखनऊ और संभल में भूमि रिकॉर्ड गायब होने को लेकर सीएम योगी सख्त, दिया ये आदेश

शिक्षिका के शोर मचाने पर स्कूल प्रबंधक उन्हें छोड़कर पीछे हट गए। घटना से डरी शिक्षिका अपने कमरे पर चली आईं। उन्होंने साथ में रहने वाली अपनी बहन को घटना की जानकारी दी। बहन भी स्कूल में शिक्षिका के साथ हुई इस हरकत पर हैरान रह गई। उसने शिक्षिका को हिम्मत बंधाई। दोनों बहनों ने इस मामले की शिकायत करने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों थाने पहुंची। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें:…अब मालिकाना हक, CM योगी की प्राथमिकता वाले वनटांगियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी

क्या बोली पुलिस

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्रबंधक पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।