Impact of India-Pakistan Tensions on Amarnath Yatra Registrations Declines सीमा पर तनाव से ठिठके बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं के कदम, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsImpact of India-Pakistan Tensions on Amarnath Yatra Registrations Declines

सीमा पर तनाव से ठिठके बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं के कदम

Prayagraj News - प्रयागराज में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव का असर अमरनाथ यात्रा पर देखने को मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में कमी आई है, और मई में केवल कुछ श्रद्धालुओं ने परमिट लिया है। पहले आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
सीमा पर तनाव से ठिठके बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं के कदम

प्रयागराज। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टकराव का असर तीन जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा पर दिखाई देने लगा है। हालांकि शहर से बाबा बर्फानी के दर्शन को जाने वाले किसी भी श्रद्धालु ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं कराया है लेकिन रजिस्ट्रेशन परमिट लेने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है। इस सप्ताह शुक्रवार तक पंजाब नेशनल बैंक की मानसरोवर शाखा में परमिट लेने वालों की संख्या नगण्य रही। बैंक में पंद्रह अप्रैल से रजिस्ट्रेशन परमिट देने की व्यवस्था शुरू की गई थी। शुरुआत के आठ दिनों में जहां रोजाना दो सौ के करीब लोग परमिट लेने पहुंच रहे थे, वहीं 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के अगले दिन तक 150 यात्रियों ने बैंक जाकर परमिट लिया था।

उसके बाद सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते चार से नौ मई के बीच परमिट लेने वालों की संख्या दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी। पांच मई को तीन, छह मई को चार, सात को पांच, आठ को तीन व नौ मई को बैंक के काउंटर से छह लोग ही परमिट लेने पहुंचे। इतना ही नहीं शुरू के आठ दिनों में जहां 1200 तो उसके बाद से लेकर अब तक केवल तीन सौ लोगों ने परमिट लिए हैं। काउंटर के सदस्य लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि अब संख्या बहुत तेजी से घटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।