भारतीय सेना के दिए जख्म कबूल करने लगा पाक, बोला- हमारे विमान को हुआ नुकसान
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की दुनिया के सामने पोल खोल दी है। पहले वो भारत से सैन्य टकराव में खुद के बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचने के दावे कर रहा था, अब जब सेना ने तस्वीरों के साथ उसका हिसाब किया है, वह अपने नुकसान कबूल करने लगा है।

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अदम्य साहस और ऐसा पराक्रम दिखाया कि दुश्मन देश में खलबली मच गई। सेना ने पाकिस्तान में ताबड़तोड़ जवाबी हमले किए और उसकी गीदड़भभकी और दुस्साहस का जवाब दुगना दिया। रविवार को तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान के सभी दावों की पोल खोली। सेना की बातों से साफ पता लग गया कि पाकिस्तानी सेना अभी तक जो बयान दे रही थी, वो सिर्फ उसके दुनिया के सामने अपने घाव छिपाने की कोशिश थी। भारत पर झूठे आरोप लगाने वाला पाकिस्तान अब अपने नुकसान की सच्चाई स्वीकार करने लगा है। रहीम यार खान एयरबेस को सप्ताह भर के लिए बंद करने की घोषणा के बाद पाक सेना ने स्वीकार किया है कि भारत से सैन्य टकराव में उसके लड़ाकू विमान को नुकसान हुआ है।
यह सिर्फ अभी बानगी भर है, क्योंकि स्वीकारोक्ति की अभी ये शुरुआत है! भारतीय सेना द्वारा सटीक और प्रभावी कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान धीरे-धीरे अपनी हार मानने को मजबूर हो रहा है। भारत ने पाकिस्तान के उन दावों की भी पोल खोल दी कि जिसमें पाक सेना ही नहीं उनके पीएम शहबाज शरीफ ने भी सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्होंने कई राफेल विमान मार गिराए हैं। जवाब में सेना की तरफ से एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं। उन्होंने हालांकि आगे सुरक्षा कारणों से जानकारी नहीं दी। भारत ने यह भी बताया कि उसने पाक के 40 जवान और सैन्य अफसरों को मार गिराया है। इतना ही नहीं तीन बड़े आतंकी भी मारे जा चुके हैं। सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारा जो उद्देश्य था, वो पूरा हो चुका है।
पाक के कबूलनामे
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एयरफोर्स और नेवी अधिकारियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस’ का ब्योरा देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के “सिर्फ एक एयरक्राफ्ट को मामूली नुकसान” हुआ है। हालांकि उन्होंने विमान के प्रकार या उसकी स्थिति के बारे में कोई और जानकारी देने से बचते हुए चुप्पी साध ली।
यह वही पाकिस्तान है जो कुछ दिन पहले तक भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को "बेअसर" और "झूठा प्रचार" बता रहा था। लेकिन जब भारतीय सेना ने सैटेलाइट इमेज और ग्राउंड इंटेलिजेंस के साथ पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया, तो अब पाकिस्तान को अपने नुकसान को मानना पड़ा है।
कैसे भारत ने किया पाकिस्तान की पोल खोल
भारतीय सेना ने हालिया संघर्ष में पाकिस्तान की हर हरकत का सटीक जवाब दिया। विश्व समुदाय के सामने ठोस सबूत रखने के बाद, पाकिस्तान के पास अब अपने नुकसान छिपाने का विकल्प नहीं बचा। जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान की यह स्वीकारोक्ति उसकी रणनीतिक विफलता का प्रमाण है।