Indian Army Warning to Pakistan Says If They Violates Ceasefire Tonight then अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो... पाकिस्तान को भारतीय सेना ने दी कड़ी चेतावनी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndian Army Warning to Pakistan Says If They Violates Ceasefire Tonight then

अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो... पाकिस्तान को भारतीय सेना ने दी कड़ी चेतावनी

वाइस एडमिरल प्रमोद ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो... पाकिस्तान को भारतीय सेना ने दी कड़ी चेतावनी

Indian Army: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को आज रात या भविष्य में किसी भी तरह के संघर्षविराम उल्लंघन के बारे में कड़ी चेतावनी दी है। कहा गया है कि अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब दिया जाएगा। बीते दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया, लेकिन कुछ घंटे बाद ही पड़ोसी देश ने इसका उल्लंघन कर दिया। जम्मू से लेकर गुजरात तक किए गए ड्रोन हमले को भारत ने नाकाम कर दिया।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस संबंध में आज रात, बाद में या उसके बाद में कुछ दोहराया गया, सेना प्रमुख ने आज पहले एक सुरक्षा समीक्षा की है और पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन के मामले में जवाबी कार्रवाई के लिए हमारे सेना कमांडरों को पूर्ण अधिकार दिए हैं।"

नौसेना संचालन महानिदेशक (डीजीएनओ) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि पाकिस्तान जानता है कि भारतीय सेना क्या करेगी। वाइस एडमिरल प्रमोद ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "इस बार अगर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की, तो पाकिस्तान जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं।" प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुआ भारत का राफेल? भारतीय सेना ने क्या बताया
ये भी पढ़ें:कंधार-पुलवामा के गुनहगार ढेर, 100 आतंकी जहन्नुम भेजे; सेना का खुलासा

सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के तहत सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद नौ आतंकी ठिकानों की पहचान की गई। 7 मई की सुबह के ऑपरेशन में नौ आतंकी ठिकानों पर 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।" उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदसिर अहमद जैसे आतंकी भी थे, जोकि मारे गए।

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।