Grand Closure of Bhagwat Katha in Salem Pur Rajputana Celebrates Krishna s Glory भागवत का ध्यान कर अच्छे कर्मों से जुडता है इंसान: वैदिक, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsGrand Closure of Bhagwat Katha in Salem Pur Rajputana Celebrates Krishna s Glory

भागवत का ध्यान कर अच्छे कर्मों से जुडता है इंसान: वैदिक

रुड़की, संवाददाता। सलेमपुर राजपूताना में चल रही भागवत कथा का रविवार देर शाम समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास महाराज ओमजी वैदिक ने श्रीकृष्ण और भा

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 12 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
भागवत का ध्यान कर अच्छे कर्मों से जुडता है इंसान: वैदिक

सलेमपुर राजपूताना में चल रही भागवत कथा का रविवार देर शाम समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास ओमजी वैदिक ने श्रीकृष्ण और भागवत महिमा के बारे में बताया। सलेमपुर राजपूताना में चल रही पांच दिवसीय भागवत कथा का रविवार देर शाम भव्य भजन कीर्तन के साथ समापन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास ओमजी वैदिक ने कृष्ण के विभिन्न नामों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि पर कृष्ण जैसा कोई दूसरा नहीं हुआ है। कथा व्यास ने श्री कृष्णा चरित्र और भागवत कथा की महिमा का जिक्र करते हुए कहा कि आज के समय में पाप और अत्याचार बढ़ता जा रहा है।

आज इंसान अपने मूल उद्देश्यों से भटक कर अन्य कामों की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भागवत और भक्ति का विशेष महत्व है, इनसे जुड़कर मन को शांति मिलती है और इंसान अच्छे कामों की ओर आकर्षित होता है। कथा में आयोजक आशीष शर्मा,निखिल शर्मा, सुरेश सैनी, जनेश्वर सैनी, कमलेश शर्मा, अनुराधा शर्मा, योगेश सैनी, मोहित शर्मा, सीमा शर्मा, शक्ति शर्मा, किश्लय सिंह, कृष्ण धीमान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।