Attack was carried out 160 kilometers inside Pakistan Karachi Malir Cantt was India target ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा, कराची के मलीर कैंट पर भी एयरफोर्स ने किया था हमला, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAttack was carried out 160 kilometers inside Pakistan Karachi Malir Cantt was India target

ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा, कराची के मलीर कैंट पर भी एयरफोर्स ने किया था हमला

India Pakistan News: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीजफायर लागू हो चुका है। इसी बीच भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई अपनी कार्रवाई की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सेना की तरफ से बताया गया कि कराची से कुछ दूरी पर स्थित पाकिस्तान के मलीर कैंट को भी निशाना बनाया गया था।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा, कराची के मलीर कैंट पर भी एयरफोर्स ने किया था हमला

पाकिस्तानी आतंकवादियों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक आर्मी की हिमाकत का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया था। वायुसेना के डीजीएमओ एयर मार्शल एके भारती की तरफ से सोमवार को बताया गया कि पाकिस्तानी आर्मी के हमले के बाद भारतीय सेना ने कई ठिकानों के अलावा सुनियोजित तरीके से कराची के पास स्थित मलीर कैंट को निशाना बनाया था। एयरफोर्स ने इस छावनी के एयर डिफेंस सिस्टम पर भी अटैक किया था।

मीडिया को संबोधित करते हुए एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बाद हमने कुछ लक्ष्य निर्धारित किए थे। इनमें कराची से कुछ दूरी पर स्थित मलीर छावनी भी शामिल थी। यह छावनी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का मुख्य केंद्र है।

भारती ने बताया कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने 7 मई को पाकिस्तान की तरफ से आई ड्रोन्स और रॉकेट्स की एक लहर को सफलता पूर्वक रोक दिया था। पाकिस्तान की तरफ से लॉन्च किए गए इन ड्रोन्स का निशाना न केवल भारतीय सेना बल्कि आम नागरिक भी थे। भारतीय वायसेना ने इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के मलीर कैंट पर जमकर हमला किया।

एयर मार्शल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों पर हमारी तरह से की गई एयर स्ट्राइक के के बाद हमें मालूम था कि पाकिस्तान प्रतिक्रिया करेगा। ऐसे में हमारे एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तैयार थे। हमारी हवाई तैयारी का उद्देश्य साफ था कि जमीन पर किसी भी तरह का नागरिक या सैन्य क्षेत्रों को हानि न हो।

एयर मार्शल ने कहा, "सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला में नूर खान, सुक्कुर, भोलारी और जैकोबाबाद के एयरबेस हमारे प्रमुख लक्ष्यों में से एक थे। इन पाकिस्तानी एयरबेसों को हमने भारी हानि पहुंचाई है। हमारे हमलों में इन एयर बेस के संचार केंद्र, रडार साइट, जेट हैंगर और कई ठिकानें तबाह हो गए। इसके अलावा हमारे हमले से पाकिस्तान के पसरूर, चुनियन और आरिफवाला भी प्रभावित हुए।