Severe Storm Damages Mango Crop in Ratoul Region Farmers Seek Compensation रटौल में आंधी से आम की फसल को नुकसान, बाग मालिक मायूस, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSevere Storm Damages Mango Crop in Ratoul Region Farmers Seek Compensation

रटौल में आंधी से आम की फसल को नुकसान, बाग मालिक मायूस

Bagpat News - रविवार शाम आई तेज आंधी ने रटौल क्षेत्र में आम की फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसानों का कहना है कि करीब 10 प्रतिशत फसल गिर गई है, जिससे उन्हें आर्थिक हानि हुई है। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 13 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
रटौल में आंधी से आम की फसल को नुकसान, बाग मालिक मायूस

रविवार देर शाम अचानक आई तेज आंधी ने रटौल क्षेत्र में आम की फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसानों के अनुसार, करीब 10 प्रतिशत फसल पेड़ों से गिर गई, जिससे आम उत्पादकों और बाग बागानों के ठेकेदारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। रटौल क्षेत्र देश-विदेश में प्रसिद्ध किस्म के आमों के उत्पादन के लिए जाना जाता है। इस बार आम की फसल अच्छी बताई जा रही थी, लेकिन मौसम की मार ने किसानों की उम्मीदों को झटका दे दिया। आम उत्पादक हबीब खान, उमर फरीदी और बदर मेहराजुदीन ने बताया कि तेज आंधी के कारण पेड़ों पर लगे छोटे आम झड़ गए हैं, जो अभी बिक्री लायक भी नहीं थे।

किसानों का कहना है कि यह नुकसान न सिर्फ किसानों को, बल्कि बागानों के ठेकेदारों को भी झेलना पड़ेगा, क्योंकि प्रारंभिक चरण में ही फसल गिरने से उत्पादन में कमी आना तय है। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि फसल क्षति का आकलन कर मुआवजे की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।