india surpassed china america france to register fastest growth in the world in april भारत ने चीन, अमेरिका, फ्रांस को पछाड़ दुनिया में सबसे तेज किया विकास, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़india surpassed china america france to register fastest growth in the world in april

भारत ने चीन, अमेरिका, फ्रांस को पछाड़ दुनिया में सबसे तेज किया विकास

भारत ने मैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन) और सर्विस (सेवा) सेक्टर दोनों में दुनिया के सभी विकसित और उभरते देशों को पीछे छोड़ दिया है। अप्रैल 2025 के लिए भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 58.2 और सर्विस पीएमआई 58.7 रहा, जो वैश्विक स्तर पर सबसे ऊंचे आंकड़े हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमTue, 13 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
भारत ने चीन, अमेरिका, फ्रांस को पछाड़ दुनिया में सबसे तेज किया विकास

भारत ने मैन्युफैक्चरिंग (उत्पादन) और सर्विस (सेवा) सेक्टर दोनों में दुनिया के सभी विकसित और उभरते देशों को पीछे छोड़ दिया है। अप्रैल 2025 के लिए जारी जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 58.2 और सर्विस पीएमआई 58.7 रहा जो वैश्विक स्तर पर सबसे ऊंचे आंकड़े हैं।

पीएमआई यानी पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स अर्थव्यवस्था की स्थिति को दर्शाने वाला एक प्रमुख सूचकांक होता है। अगर पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो इसका मतलब है कि उस सेक्टर में विस्तार हो रहा है और 50 से नीचे का मतलब होता है कि सेक्टर में गिरावट आ रही है। भारत के लिए ये ऊंचे आंकड़े यह बताते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है।

भारत से काफी कम है चीन का पीएमआई

अगर बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले देखा जाए जैसे, चीन का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 50.4 और सरकारी आंकड़ों के अनुसार 49 रहा, जो भारत से काफी कम है। चीन की सर्विस सेक्टर की ग्रोथ भी भारत से कम रही। मार्किट सर्विस पीएमआई 50.7 और सरकारी आंकड़ा 50.1 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:PMI : अगस्त में सुस्त पड़ी उत्पादन गतिविधि, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 57.5 पर आई

बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की क्या है हालत

अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं- जैसे अमेरिका, यूरोजोन, ब्रिटेन और जापान में हालत मिली-जुली रही। अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 48.7 और सर्विस पीएमआई 51.6 रहा जो या तो थमी हुई ग्रोथ या गिरावट की ओर इशारा करता है।

यूरोप में भी हालत कमजोर

यूरोप में भी हालत कमजोर बने हुए हैं। अप्रैल में यूरोजोन का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 49 और सर्विस पीएमआई 50.1 रहा। फ्रांस और ब्रिटेन की स्थिति और भी खराब रही। फ्रांस में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 48.7 और सर्विस 47.3 रहा, जबकि ब्रिटेन का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 45.4 और सर्विस 49 पर रहा। इस रिपोर्ट से साफ है कि भारत फिलहाल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है। इसके पीछे मजबूत घरेलू मांग, कारोबारी आत्मविश्वास और आर्थिक मजबूती जैसे कारण हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।