Airlines latest travel advisory from today 13 may these routes all flights cancel by air india indigo खतरा अभी टला नहीं! एयर इंडिया और इंडिगो का ऐलान, इन रूट्स की सभी फ्लाइट्स कैंसिल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Airlines latest travel advisory from today 13 may these routes all flights cancel by air india indigo

खतरा अभी टला नहीं! एयर इंडिया और इंडिगो का ऐलान, इन रूट्स की सभी फ्लाइट्स कैंसिल

यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरलाइन कंपनियों द्वारा कुछ सेंसिटिव इलाकों के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसिल करने की खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
खतरा अभी टला नहीं! एयर इंडिया और इंडिगो का ऐलान, इन रूट्स की सभी फ्लाइट्स कैंसिल

Airline's Travel Advisory: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव अभी जारी है। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमा क्षेत्र में ड्रोन देखे जा रहे हैं, इससे इन एरियाज में ब्लैकआउट की स्थिती बनी हुई है। इस बीच, यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरलाइन कंपनियों द्वारा कुछ सेंसिटिव इलाकों में फ्लाइट कैंसिल करने की खबर है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इंडिगो और एयर इंडिया ने 13 मई तक उत्तर और पश्चिमी भारत के कई शहरों के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं। यह कदम सीमा के पास बढ़ती सैन्य कार्रवाइयों और आतंकवादी गतिविधियों के बाद हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और बढ़ी हुई सुरक्षा के मद्देनजर एहतियाती उपाय के रूप में उठाया गया है।

इन रूट्स पर फ्लाइट्स कैंसिल

एयर इंडिया ने 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आपको अपडेट रखेंगे।" एयर इंडिया ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि हवाई अड्डों के पूरी तरह से चालू होने के बाद सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

वहीं, इंडिगो ने जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली सेवाएं रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने 'एक्स' पर एक बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए फ्लाइट्स कैंसिल किए जा रहे हैं। बयान में कहा गया है, "हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा की योजनाएं बाधित हो सकती हैं और हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। हमारी टीमें सक्रिय रूप से स्थिति की निगरानी कर रही हैं और आपको आगे की अपडेट के बारे में तुरंत सूचित करेंगी। एयरपोर्ट जाने से पहले, कृपया हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें। अगर आपको सहायता की जरूरत है, तो हम सिर्फ एक मैसेज या कॉल की दूरी पर हैं और हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।" बता दें कि ये उन हवाई अड्डों में शामिल हैं जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद करने के बाद सोमवार को नागरिक उड़ानों के लिए पुनः खोल दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम को अमृतसर जाने वाला इंडिगो का एक विमान अमृतसर में एहतियाती ‘ब्लैकआउट’ उपाय लागू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया।

क्या है डिटेल

बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को हिंडन, श्रीनगर, चंडीगढ़, जोधपुर, राजकोट और भुज समेत देश के 32 हवाई अड्डों को नागरिक विमान परिचालन के लिए फिर से खोलने का ऐलान किया था। सरकार ने पाकिस्तान के साथ सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर इन हवाई अड्डों पर संचालन 15 मई 2025 को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक के लिए अस्थायी रूप बंद कर दिया था। अब इस पाबंदी को अब हटाने की घोषणा की गई थी। ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे एयरलाइनों से सीधे उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइटों पर नजर रखें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।