Donald Trump order to medicine companies indians pharma stocks skyrocket ट्रंप का एक फरमान और भारत में रॉकेट बन गए ये शेयर, खरीदने की लगी होड़, क्या कहते हैं एक्सपर्ट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Donald Trump order to medicine companies indians pharma stocks skyrocket

ट्रंप का एक फरमान और भारत में रॉकेट बन गए ये शेयर, खरीदने की लगी होड़, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Pharma stocks in india: शेयर बाजार में मंगलवार को दवा कंपनियों के शेयरों में 4% तक की तेजी आई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप का एक फरमान और भारत में रॉकेट बन गए ये शेयर, खरीदने की लगी होड़, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Pharma stocks in india: शेयर बाजार में मंगलवार को दवा कंपनियों के शेयरों में 4% तक की तेजी आई। दरअसल, निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकारी आदेश का अमेरिकी जेनेरिक दवाओं पर कम प्रभाव पड़ेगा। डॉ रेड्डीज के शेयरों में करीब 4% की तेजी रही जबकि ग्रैन्यूल्स, ग्लेनमार्क, ल्यूपिन, डिवीज लैब और अरबिंदो फार्मा में करीब 3% की तेजी रही। सोमवार की रैली के बाद मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में 0.5% की गिरावट आने पर भी निफ्टी फार्मा इंडेक्स में लगभग 2% की वृद्धि हुई, जिसमें बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले 4 वर्षों में सबसे तेज एकल-दिवसीय लाभ दर्ज किया।

एनालिस्ट की राय

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "जहां तक ​​भारतीय फार्मा कंपनियों पर प्रभाव का सवाल है, हमें बहुत सीमित प्रभाव की उम्मीद है। कंपनियों के साथ हमारी बातचीत के आधार पर, विकसित देशों में जेनेरिक मूल्य निर्धारण का प्रसार बहुत कम है, और इसलिए, अमेरिकी जेनेरिक पोर्टफोलियो पर कीमतों में कमी की गुंजाइश सीमित होने की उम्मीद है।" ट्रंप के आदेश में कहा गया है कि अमेरिका में दवा की कीमतें अन्य विकसित देशों की कीमतों के अनुरूप होनी चाहिए। ट्रंप का इरादा फार्मास्यूटिकल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने का है।

ये भी पढ़ें:ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, 40% चढ़ा भाव, भारत की कंपनी

क्या है ट्रंप का दांव

बता दें कि अमेरिका में चिकित्सकीय परामर्श वाली दवाओं की कीमत कम करने के लिए 30 दिन की समयसीमा तय की गई है। इस संबंध में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक व्यापक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। अगर दवा कंपनियों ने 30 दिन में ऐसा नहीं किया तो उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि पर नई सीमाओं का सामना करना पड़ेगा। यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के कार्यकारी आदेश का निजी स्वास्थ्य बीमा वाले लाखों अमेरिकियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।