सिर्फ 55 रुपये में फ्यूचर सिक्योर! इस योजना में मोदी सरकार भी करती है मदद
इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन की सुविधा दी जाती है। आइए योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है।

PM Shram Yogi Maandhan Yojana: नरेंद्र मोदी सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनमें निवेश कर आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पीएम-एसवाईएम) है। इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन की सुविधा दी जाती है। आइए योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
किसके लिए है योजना
यह असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है। इसमें ज्यादातर घर में काम करने वाले मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, मिड-डे मील वर्कर, सिर पर बोझा ढोने वाले, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, कृषि मजदूर, निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर, ऑडियो-विजुअल मजदूर या इसी तरह के दूसरे कामों में लगे हुए कामगार शामिल हैं।
स्वैच्छिक पेंशन योजना
यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है। यह योजना असंगठित क्षेत्र से संबंधित उन श्रमिकों के लिए है जिनकी मासिक आय 15,000 रुपये तक है। इस योजना में 60 वर्ष की आयु के बाद 3,000 रुपये की न्यूनतम मासिक पेंशन सुनिश्चित है। बता दें कि केंद्र सरकार 1:1 के आधार पर श्रमिक के अंशदान के बराबर सहयोग करती है।
क्या है शर्तें
यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो पति/पत्नी को पेंशन राशि का 50 प्रतिशत पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलता है। पारिवारिक पेंशन केवल पति/पत्नी को ही मिलती है। कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी), या राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के अंतर्गत कवर कर्मचारी इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं। इसके अलावा आयकरदाता नहीं होना चाहिए। वहीं, कर्मचारी किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हो। असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी के पास आधार कार्ड, IFSC सहित बचत बैंक खाता या जन धन खाता विवरण और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
किस उम्र के लिए कितना निवेश
18 वर्ष की उम्र में निवेश शुरू करने पर 55 रुपये जमा करने होते हैं। वहीं, 40 वर्ष की उम्र में निवेश शुरू करने पर 200 रुपए जमा करने होंगे। सरकार द्वारा हर उम्र के निवेशक के समान अंशदान किया जाता है।