₹62 के शेयर वाली कंपनी को मिला मुकेश अंबानी से ऑर्डर, आपका है दांव?
मंगलवार को यह शेयर 2.16% टूटकर 62.02 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 61.01 रुपये के स्तर पर आ गई थी। इस शेयर के 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 70.64 रुपये प्रति शेयर है।

Expo Gas Containers share: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी एक्सपो गैस कंटेनर को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज से बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर ऐसे समय में मिला है जब निवेशक इसके शेयर बेच रहे हैं। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यह शेयर 2.16% टूटकर 62.02 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 61.01 रुपये के स्तर पर आ गई थी। इस शेयर के 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 70.64 रुपये प्रति शेयर है और इसका 52-सप्ताह का निम्नतम मूल्य 24.70 रुपये प्रति शेयर है।
ऑर्डर की डिटेल
एक्सपो गैस कंटेनर्स लिमिटेड ने अपने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जामनगर साइट पर सीएस फैब्रिकेटेड फिटिंग की 51 इकाइयों की आपूर्ति के लिए वर्क ऑर्डर प्राप्त किया है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस ऑर्डर का मूल्य 1,10,92,361 रुपये है और खरीद आदेश या आशय पत्र जारी होने से 3 महीने की समय सीमा के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
बीपीसीएल से भी मिल चुका ऑर्डर
बीते मार्च महीने में एक्सपो गैस कंटेनर्स को सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड से वर्क ऑर्डर मिला था। एक्सपो गैस कंटेनर्स ने तब बताया था कि उसे भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (माहुल), मुंबई रिफाइनरी से ₹25,62,79,924 का ऑर्डर मिला है। इसे तीन साल में पूरा करना है।
कंपनी के बारे में
1982 में वजूद में आई एक्सपो गैस कंटेनर्स लिमिटेड (EGL) पुणे में स्थित एक हैवी इंजीनियरिंग फर्म है, जो प्रेशर वेसल और डीएरेटर जैसे प्रोसेस प्लांट उपकरण के साथ-साथ टर्नकी प्रोजेक्ट और पाइपिंग सॉल्यूशंस में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी स्टोरेज टैंक जैसी ऑन-साइट परियोजनाओं को भी संभालती है। यह कंपनी औद्योगिक उपकरणों के लिए मेंटेनेंस आदि सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
एक्सपो गैस कंटेनर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 56.95 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 43.05 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर में साजिदा हसनैन मेवावाला, शबीना, मुर्तजा और शबीना मेवावाला शामिल हैं।