पाकिस्तान में मचाई तबाही, दुनिया ने माना लोहा, आकाश मिसाइल बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर बनाए रखें नजर
Defence Stock: भारत डायनेमिक्स के शेयरों का भाव आज यानी मंगलवार को 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। आकाश मिसाइल सिस्टम को भारत डायनेमिक्स और डीआरडीओ ने मिलकर तैयार किया है।

Defence Stock: भारतीय सेना (Indian Army) ने जिन हथियारों का ऑपरेशन सिंदूर (Opration Sindoor) में प्रमुखता से प्रयोग किया उसमें आकाश मिसाइल सिस्टम एक है। पाकिस्तानी आर्मी के पास आकाश मिसाइल के हमलों का कोई जवाब नहीं था। आकाश मिसाइल ने पाकिस्तान में खूब तबाही मचाई है। आकाश डिफेंस सिस्टम को डीआरडीओ (DRDO) और भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) ने मिलकर तैयार किया है। पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से भारत ने आकाश मिसाइल सिस्टम (Akash missile system) का प्रयोग किया। उससे इस डिफेंस सिस्टम की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है।
भारत डायनेमिक्स के शेयरों का भाव आज यानी मंगलवार को 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है।
बढ़ सकती है दुनिया में आकाश मिसाइल की डिमांड
भारत ने पहले फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइलें बेचा है। आर्मेनिया आकाश, पिनाका और 155mm तोपों का पहला विदेशी खरीदार बन चुका है। आने वाले समय में दुनियाभर में आकाश मिसाइल सिस्टम से मांग बढ़ सकती है। बता दें, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने यूएई को आकाश मिसाइल बेचने की पेशकश की थी।
भारत डायनेमिक्स बनाता है आकाश मिसाइल
आकाश मिसाइल सिस्टम को भारत डायनेमिक्स और डीआरडीओ ने मिलकर तैयार किया है। आकाश मिसाइल सफरेस टू एयर सिस्टम है। अकाश मिसालइ फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने की क्षमता रखता है। बता दें, आकाश मिसाइल एक नेक्स जनरेशन हथियार है।
भारत डायनेमिक्स के पास कई बड़े डिफेंस प्रोडक्ट
बीते कुछ सालों से सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि दुनिया भर में भारत में बने हथियारों को बेचा जा सके। ऐसे में जिन कंपनियों से सभी को उम्मीदें हैं। उसमें भारत डायनेमिक्स भी एक है। कंपनी अस्त्र मिसाइल, एयर टू सरफेस हमला करने वाले हथियार बनाती है। इसके अलावा एंटी टैंक गाइडेड मिसाइस, मिसाइल लॉन्चर, लाइट और हैवीवेट टॉरपिडोस बनाती है।
शेयरों बाजारों शानदार रहा है प्रदर्शन
मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव बाजार के बंद होने के समय पर 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1744.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। एक साल में इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में 90 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 5 साल में भारत डायनेमिक्स के शेयरों का भाव 1353 प्रतिशत चढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)