defence Stock Bharat Forge Limited gets 3417 crore rupee order for ATAGS इंडियन आर्मी के लिए ATAGS तोपें बनाएगी यह कंपनी, मिला है 3417 करोड़ रुपये का ऑर्डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defence Stock Bharat Forge Limited gets 3417 crore rupee order for ATAGS

इंडियन आर्मी के लिए ATAGS तोपें बनाएगी यह कंपनी, मिला है 3417 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Defence Stock: बीते कुछ साल के दौरान भारत सरकार ने घरेल डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने के लिए अनेकों प्रयास है। यही वजह है कि भारतीय कंपनियों को कई बड़े ऑर्डर रक्षा मंत्रालय और सेना की तरफ से मिले हैं। जिन कंपनियों के पास बड़े डिफेंस ऑर्डर है उनमें भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) भी एक है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
इंडियन आर्मी के लिए ATAGS तोपें बनाएगी यह कंपनी, मिला है 3417 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Defence Stock: बीते कुछ साल के दौरान भारत सरकार ने घरेल डिफेंस सेक्टर को मजबूत करने के लिए अनेकों प्रयास है। यही वजह है कि भारतीय कंपनियों को कई बड़े ऑर्डर रक्षा मंत्रालय और सेना की तरफ से मिले हैं। जिन कंपनियों के पास बड़े डिफेंस ऑर्डर है उनमें भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge Limited) भी एक है। कंपनी के भारतीय सेनाओं के लिए ATAGS तोप बनाने का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी को मार्च तिमाही में मिला था।

ये भी पढ़ें:HAL या BEL या फिर मझगांव डॉक? पाक तनाव के बीत कौन सा डिफेंस स्टॉक है बेहतर

कंपनी के पास कुल 9420 करोड़ रुपये का काम

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया था कि जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कुल 4343 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इसमें से 3417 करोड़ रुपये का ऑर्डर Advanced Towed Artillery Gun System का है। 31 मार्च 2025 तक के डाटा के अनुसार कंपनी के पास 9420 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 6959 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले। जिसमें से 70 प्रतिशत ऑर्डर डिफेंस से जुड़ा हुआ रहा

शेयरों का हाल कैसा?

शुक्रवार को सभी डिफेंस कंपनियों की तरह भारत फोर्ज लिमिटेड के शेयर 4.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 1166.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई। इस उछाल के बाद भी एक साल से भारत फोर्ज के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों का पोर्टफोलियो 17 प्रतिशत निगेटिव रिटर्न के साथ ट्रेड कर रहा है। बता दें, 2 साल में भारत फोर्ज ने 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में यह स्टॉक 316 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की नाक में दम करने वाली आकाश मिसाइल बनाती है यह कंपनी

मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की बिजनेस कैसा रहा?

कंपनी का रेवन्यू बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में घटकर 3852.60 करोड़ रुपये रहा है। भले ही कंपनी का रेवन्यू का गिरा हो लेकिन इसके बाद भी कंपनी का नेट प्रॉफिट 282.62 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, कंपनी ने एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।