penny stock sattva sukun lifecare gain 15 percent price and other detail here बाजार में भूचाल के बीच इस सस्ते शेयर पर टूटे निवेशक, ₹2 से कम है कीमत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock sattva sukun lifecare gain 15 percent price and other detail here

बाजार में भूचाल के बीच इस सस्ते शेयर पर टूटे निवेशक, ₹2 से कम है कीमत

सत्व सुकून लाइफकेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की 3.62 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 96.38 फीसदी है। प्रमोटर्स में पूजा अग्रवाल के पास 50,000 शेयर या 0.03 फीसदी हिस्सेदारी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
बाजार में भूचाल के बीच इस सस्ते शेयर पर टूटे निवेशक, ₹2 से कम है कीमत

Sattva sukun lifecare share: बीते शुक्रवार को बाजार की बिकवाली के बीच कुछ पेनी शेयरों को खरीदने की लूट थी। ऐसा ही एक पेनी शेयर- सत्व सुकून लाइफकेयर है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सत्व सुकून लाइफकेयर के शेयर 13.89% बढ़कर 1.23 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 1.25 रुपये के स्तर तक पहुंच गई थी। पिछले साल जुलाई महीने में शेयर 0.75 पैसे पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, 20 जनवरी 2025 को यह शेयर 1.65 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

सत्व सुकून लाइफकेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की 3.62 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 96.38 फीसदी है। प्रमोटर्स में पूजा अग्रवाल के पास 50,000 शेयर या 0.03 फीसदी हिस्सेदारी है। रोशन डीलमार्क प्राइवेट लिमिटेड के पास 68,93,777 शेयर या 3.59 फीसदी हिस्सेदारी है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

हाल ही में सत्व सुकून लाइफकेयर लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और बारह महीनों के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि में 48.19 लाख रुपये की तुलना में 74.5% बढ़कर 84.22 लाख रुपये हो गया। 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि में 99.23 लाख रुपये की तुलना में 6% बढ़कर 105.16 लाख रुपये हो गया।

31 मार्च 2025 को समाप्त बारह महीनों के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि में 119.04 लाख रुपये की तुलना में 108.9% बढ़कर 248.94 लाख रुपये हो गया। 31 मार्च 2025 को समाप्त बारह महीनों के लिए परिचालन से राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि में 355.33 लाख रुपये की तुलना में 48.1% बढ़कर 526.30 लाख रुपये हो गया।

कंपनी के बारे में

सत्व सुकून लाइफकेयर लिमिटेड प्रीमियम सुगंध और घर की सजावट के उत्पादों का निर्माता है। कॉर्पोरेट और खुदरा दोनों क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति के साथ कंपनी हर उत्पाद में गुणवत्ता और नवीनता सुनिश्चित करती है। जियोमार्ट, अमेजन, Flipkart, मीशो, स्नैपडील और इंडिया मार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर इसकी व्यापक ऑनलाइन उपस्थिति है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।