Lenovo ने लॉन्च किया नया गेमिंग टैबलेट, 165Hz डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस का फायदा Lenovo Legion Y700 Gen 4 laucnched with 165Hz display and performance in China, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lenovo Legion Y700 Gen 4 laucnched with 165Hz display and performance in China

Lenovo ने लॉन्च किया नया गेमिंग टैबलेट, 165Hz डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस का फायदा

टेक कंपनी लेनोवो की ओर से नया गेमिंग टैबलेट Lenovo Legion Y700 Gen 4 चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है और मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
Lenovo ने लॉन्च किया नया गेमिंग टैबलेट, 165Hz डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस का फायदा

टेक ब्रैंड Lenovo ने अपने टैबलेट पोर्टफोलियो में एक नया और पावरफुल गेमिंग टैबलेट शामिल करते हुए Lenovo Legion Y700 Gen 4 चीन में लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट चीन में पेश किया गया है और इसकी खास बात है इसका दमदार प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ। यह डिवाइस खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस चाहते हैं।

Lenovo Legion Y700 Gen 4 में 8.8 इंच का बड़ा और हाई क्वॉलिटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 3040x1904 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलता है। इसका 165Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट गेमिंग और वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को और भी स्मूद बनाता है। इसमें 600nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है और यह DCI-P3 कलर कवरेज के साथ आता है, जिससे स्क्रीन पर कलर्स बेहद ब्राइट और क्लियर दिखते हैं। साथ ही इसमें TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी है, जो आंखों को खतरनाक ब्लू लाइट एमिशन से बचाता है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की हर मिसाइल, हर ड्रोन फुस्स; ऐसे धूल चटा रहा है भारत का एयर डिफेंस सि

पावरफुल प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

नया टैबलेट Qualcomm के पावरफुल Snapdragon 8 Elite ऑक्टाकोर चिपसेट से लैस है, जो गेमिंग और हैवी ऐप्स को भी आसानी से चला सकता है। इसमें 16GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है, जो ना केवल फास्ट परफॉर्मेंस देती है बल्कि स्टोरेज की भी कमी नहीं होने देती। टैबलेट में एक बड़ा वेपर चैंबर दिया गया है, जो इसे लंबे समय तक ठंडा रखता है और हीटिंग की समस्या नहीं होने देता।

Lenovo Legion Y700 Gen 4 में 7600mAh की बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक चलने में सक्षम है। इसके साथ 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है जिससे डिवाइस को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। टैबलेट में बाईपास चार्जिंग का फीचर भी शामिल है जो खासतौर पर गेमिंग के दौरान काम आता है और डिवाइस को हीट नहीं होने देता। यह टैबलेट सिर्फ 6.99mm मोटा है और इसका वजन केवल 340 ग्राम है, जिससे यह हल्का और पोर्टेबल बन जाता है।

 

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के साइबर अटैक से भारत में गई बिजली? 70 प्रतिशत पावरग्रिड पर अटैक का सच

इतनी रखी गई है टैबलेट की कीमत

Lenovo Legion Y700 Gen 4 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,000 रुपये) है जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,900 रुपये) रखी गई है। यह टैबलेट ब्लैक और व्हाइट रंगों में Lenovo के ई-स्टोर के जरिए उपलब्ध है। फिलहाल भारत में इसके लॉन्च को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।