बौखलाया पाकिस्तान अब यहां कर सकता है अटैक, सरकारी एजेंसी CERT-In ने जारी की चेतावनी Pakistan may attack india on cyber front now government agency CERT In issues warning, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Pakistan may attack india on cyber front now government agency CERT In issues warning

बौखलाया पाकिस्तान अब यहां कर सकता है अटैक, सरकारी एजेंसी CERT-In ने जारी की चेतावनी

सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान एक और मोर्चे पर अटैक कर सकता है। सरकार एजेंसी CERT-In ने चेतावनी दी है कि कई क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से साइबर अटैक की कोशिशें की जा सकती हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
बौखलाया पाकिस्तान अब यहां कर सकता है अटैक, सरकारी एजेंसी CERT-In ने जारी की चेतावनी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत पर ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमले कर रहा है। भारत भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। हालांकिडिजिटल मोर्चे पर भी साइबर अटैकर्स से जंग लड़ी जा रही है। अब संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान का अगला अटैक साइबर फ्रंट पर हो सकता है।

MoneyControl की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम यानी CERT-In ने देश की डिजिटल असेट्स और अन्य बड़े सेक्टर्स को साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर हमलों के साथ-साथ अब भारत के डिजिटल असेट्स को भी निशाना बनाया जा सकता है। इस खतरे में सरकारी सिस्टम के अलावा निजी ऑर्गनाइजेशंस भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की हर मिसाइल, हर ड्रोन फुस्स; ऐसे धूल चटा रहा है भारत का एयर डिफेंस सि

अलर्ट हो गई हैं सुरक्षा एजेंसियां

कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद से देश की सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। केवल सरकारी संस्थाएं ही नहीं, बल्कि निजी कंपनियों को भी साइबर सुरक्षा के लिए ज्यादा सावधान रहने की सलाह दी गई है। CERT-In ने बैंक्स, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय क्षेत्रों के लिए कई चेतावनियां जारी की हैं।

सरकार ने NASSCOM जैसे तकनीकी संगठनों के साथ मिलकर एक बड़ा अलर्ट सिस्टम तैयार किया है ताकि संभावित साइबर हमलों की पहले से पहचान की जा सके और समय रहते उन्हें रोका जा सके।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर: तय टारगेट को ऐसे तबाह करती हैं मिसाइलें, जानें तरीका

कई वेबसाइट्स पर हुए DDsS अटैक

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हाल ही में भारत की कई वेबसाइटों पर डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस यानी DDoS अटैक किए गए। इन हमलों में वेबसाइट पर बड़ी में ट्रैफिक भेजा गया जिससे सर्वर क्रैश हो गया और सेवाओं में रुकावट आई। इसका सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था और सूचनाओं की सुरक्षा पर पड़ सकता है। इसके अलावा कुछ हमलों में वेबसाइटों को हैक कर पॉलिटिकल मेसेज फैलाने की भी कोशिशें हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।