भारतीय सेना के लिए रिया चक्रवर्ती का इमोशनल पोस्ट, लिखा- एक फौजी की बेटी की तरफ से…
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय सेना के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि वो एक फौजी की बेटी हैं और वो उन परिवारों का दर्द महसूस कर सकती हैं जो बॉर्डर पर देश के लिए लड़ रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भारतीय सेना के सपोर्ट में पोस्ट लिख रहे हैं।इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी भारतीय सेना के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। रिया चक्रवर्ती ने पोस्ट में कहा है कि वो एक फौजी की बेटी हैं और वो उन परिवारों का दर्द महसूस कर सकती हैं जो बॉर्डर पर देश के लिए लड़ रहे हैं।
रिया चक्रवर्ती ने लिखा इमोशनल पोस्ट
रिया चक्रवर्ती ने लिखा- एक फौजी की बेटी की तरफ से…मैंने अपने पिता को उनकी यूनिफॉर्म दूसरी स्किन की तरह पहनते देखा है- शांत, गर्वित, तैयार। और मैंने अपनी मां को एक सिपाही की तरह अपने आंसू रोकते देखा है। एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने का मतलब है कि आप जल्दी सीख जाते हैं।
क्या बोलीं रिया चक्रवर्ती?
रिया ने आगे लिखा- "प्यार अक्सर दूरी की तरह लगता है, गर्व चुपचाप डर का हाथ थामे रहता है। आज, मैं अपने घर में सुरक्षित सो रही हूं क्योंकि किसी और के पिता, मां, भाई और बहन बॉर्डर पर खड़े हैं। हर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स परिवार जो इंतजार कर रहा है, उम्मीद कर रहा है, प्रार्थना कर रहा है। मैं आपको देख सकती हूं। मैं आपको महसूस कर सकती हूं मैं आपके साथ खड़ी हूं। एक फौजी घर से दूसरे घर तक, प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं। जय हिंद।"
भारत पाकिस्तान तनाव की बात करें तो दोनों ही देश सीजफायर के लिए मान गए हैं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहमति बनी है कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।