nawazuddin siddiqui reaction on working with salman khan in bajrangi bhaijaan 2 सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान 2 में काम करने को लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कही ये बात, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडnawazuddin siddiqui reaction on working with salman khan in bajrangi bhaijaan 2

सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान 2 में काम करने को लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कही ये बात

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल की खबर सामने आ रही है। इस फिल्म में काम करने को लेकर एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बात रखी है। ये एक्टर्स के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान 2 में काम करने को लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कही ये बात

सलमान खान के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक ‘बजरंगी भाईजान’ है। साल 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बनाई थी। फिल्म में सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी रिपोर्टर का किरदार निभाया था। भाईजान के साथ नवाज की जोड़ी हिट थी। अब बजरंगी भाईजान के सीक्वल की खबरों में बीच फैंस के लिए ये जानना जरुरी हो गया है कि क्या नवाजुद्दीन दोबारा सलमान के साथ फिल्म में नजर आएंगे या नहीं। इसका जवाब एक्टर ने खुद ही दे दिया है।

बजरंगी भाईजान 2 में काम करने को लेकर नवाज़ुद्दीन

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सीक्वल में अपनी वापसी को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है कि सीक्वल बन रहा है या नहीं और न ही उन्होंने मेकर्स से कोई मांग की है। उन्होंने साफ कहा, “मैं ये नहीं कह सकता कि ‘मैं पहली (फिल्म बजरंगी भाईजान) में था तो मुझे भी लो।’ ऐसा नहीं होता।” नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि अगर मेकर्स को उनकी जरूरत होगी, तो वो जरूर होंगे।

राइटर से मिले सलमान खान

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान बजरंगी भाईजान 2 पर काम करने का विचार कर रहे हैं। दबंग खान ने फिल्म के राइटर वी. विजयेंद्र प्रसाद से भी मुलाकात की है। उम्मीद जताई जा रही है कि कबीर खान इस सीक्वल का डायरेक्शन कर सकते हैं।

बता दें, बजरंगी भाईजान में सलमान खान, करीना कपूर ख़ान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने अहम किरदार निभाए थे। यह फिल्म 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।