Villagers Capture Thieves Selling Stolen Motors and Pipes in Ratwara चोरी का मोटर और पाइप बेचते तीन चोर धराए, पीटा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVillagers Capture Thieves Selling Stolen Motors and Pipes in Ratwara

चोरी का मोटर और पाइप बेचते तीन चोर धराए, पीटा

रतवारा में शनिवार को ग्रामीणों ने चोरी के मोटर और पाइप बेचते तीन चोरों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उन्हें बगीचे में रस्सी से बांधकर पिटाई की। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और कबाड़ी दुकानदार विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
चोरी का मोटर और पाइप बेचते तीन चोर धराए, पीटा

बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा में शनिवार को ग्रामीणों ने चोरी के मोटर और पाइप बेचते तीन चोरों को पकड़ लिया। सभी को एक बगीचे में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। वहीं, कबाड़ी दुकानदार विकास कुमार (23) को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए गए सभी रतवारा के बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि रतवारा में बीते कई माह से चोरों द्वारा मोटर और पाइप की चोरी की जा रही थी। उसके बाद लोग चोरों का पता लगाना शुरू कर दिये। शनिवार को तीनों चोर दो मोटर लेकर कबाड़ी दुकान पर पहुंचे थे।

इसी दौरान ग्रामीणों ने दो मोटर और पाइप के साथ तीनों को पकड़ लिया। हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मोटर और पाइप चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन चोरों को दो मोटर और पाइप के साथ पुलिस को सौंपा है। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में कबाड़ी व्यवसायी विकास कुमार को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुअनि जितेंद्र कुमार सिंह और परि पुअनि कंचन कुमारी मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।