Traffic Awareness and Digital Road Safety Campaign Launched in Janpad यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी, बांटे पंपलेट, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTraffic Awareness and Digital Road Safety Campaign Launched in Janpad

यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी, बांटे पंपलेट

Sambhal News - जनपद में यातायात जागरूकता और डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान परवाह चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आरक्षी सोनू अहलावत ने बहजोई में लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी, बांटे पंपलेट

जनपद में यातायात जागरूकता एवं डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान परवाह चलाया जा रहा है। जिसके तहत वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिससे की सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। शनिवार को यातायात जागरूकता एवं डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान परवाह के तहत बहजोई में आरक्षी सोनू अहलावत द्वारा लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। जिसमें उन्होंने वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी ना बैठे। वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने। सुरक्षित एवं नियमानुसारओवरटेक करें।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें। नशे की हालत में या शराब पीकर वाहन ना चलाएं। साथ ही उन्होंने लोगों से तेज गति व कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। यातायात के नियमों की अनदेखी की वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों की जान जा रही है। हादसों को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होने के साथ साथ नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। तभी हम सड़क पर सुरक्षित चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपका जीवन अनमोल है सुरक्षित चलें सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने लोगों को यातायात नियमों एवं सड़क चिन्ह संबंधी पंपलेट वितरित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।