4 महिलाएं और पीडब्ल्यूडी का चपरासी, पांचों ने मिलकर बना लिया गैंग; रेप में फंसाकर वसूली
एक चपरासी ने 4 महिलाओं के साथ गैंग बना लिया और रेप के झूठे मुकदमे लिखाकर अवैध वसूली शुरू कर दी। जांच में मुकदमे झूठे पाए जाने पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

यूपी के बरेली में पीडब्ल्यूडी के एक चपरासी ने चार महिलाओं के साथ गैंग बना लिया और रेप के झूठे मुकदमे लिखाकर अवैध वसूली शुरू कर दी। जांच में मुकदमे झूठे पाए जाने पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ला नवासी निवासी सुधांशु अग्रवाल उर्फ गोलू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुधांशु का कहना है कि आठ जनवरी 2025 की मनगढ़ंत घटना बनाकर मढ़ीनाथ की एक महिला ने उनके खिलाफ कोर्ट से आदेश कराकर 18 फरवरी को थाना किला में रिपोर्ट दर्ज करा दी, जबकि इस दौरान वह दूसरे स्थान पर मौजूद थे। उसी आधार पर पुलिस ने घटनाक्रम फर्जी पाते हुए मुकदमा एक्सपंज कर दिया।
इसी प्रकार शाहजहांपुर में खुदागंज के गांव रामपुर नवदिया की एक अन्य महिला ने करगैना के एक शख्स पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें एक महिला का नाम लिखते हुए उल्लेख किया गया है कि उसके घर जाते समय इस महिला के साथ यह घटना हुई। जिस महिला के नाम का उल्लेख है उसी ने सुधांशु के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इससे साफ होता है कि दोनों एक ही गैंग की सदस्य हैं। इसी गिरोह की एक अन्य महिला ने एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी रिपोर्ट लिखाई है।
पीडब्ल्यूडी का चपरासी है सरगना, चार गुर्गे भी गैंग में शामिल
सुधांशु शर्मा का आरोप है कि इस गिरोह का सरगना पीडब्ल्यूडी का चपरासी है। चारों महिलाएं उसके गैंग की सदस्य हैं। सुधांशु ने रिपोर्ट में पांचों के नाम भी दिए हैं। आरोप लगाया है कि ये लोग ब्लैकमेलिंग करते हैं। चपरासी, इन महिलाओं के जरिये अवैध वसूली करता है। ज्यादातर मुकदमे कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराए जाते हैं।
जांच के दौरान मोबाइल में मिले फंसाने के ऑडियो
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के चपरासी को गिरफ्तार कर लिया हे। पूछताछ में उसने तमाम जानकारियां दीं और बताया कि वह लंबे समय से यह धंधा चला रहा था। उसके मोबाइल में कुछ ऑडियो भी मिली हैं, जिनमें वह महिलाओं से पुरुषों को फंसाकर ब्लैकमेलिंग की बात कर रहा है।
क्या बोली पुलिस
बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि पीडब्ल्यूडी का चपरासी कुछ महिलाओं के साथ वसूली गैंग चला रहा था। ये लोग किसी व्यक्ति को टारगेट बनाकर फंसाते हैं और फिर ब्लैकमेल कर वसूली करते हैं। रकम न मिलने पर गैंग की महिला सदस्यों द्वारा रेप के फर्जी मुकदमे लिखा दिए जाते हैं।