महिला यौन उत्पीड़न मामलों पर भाकपा (माले) ने जताई चिंता, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
रुद्रपुर में भाकपा (माले) की बैठक में महिला यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई गई। पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस्तीफे की मांग की, आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण के कारण अपराधियों...

रुद्रपुर। भाकपा (माले) की एक बैठक में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला यौन उत्पीड़न के मामलों पर गहरी चिंता जताई गई और इन घटनाओं पर नियंत्रण न कर पाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस्तीफे की मांग की गई। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण के कारण अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हेड मास्टर निशान सिंह भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी कॉमरेड केके बोरा ने की। उन्होंने कहा कि जिले से लेकर पूरे प्रदेश में महिला यौन उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सल्ट, लालकुआं और रुद्रपुर में भाजपा नेताओं पर पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर आरोप हैं, जिनकी गिरफ्तारी भी जनदबाव के चलते हुई।
कॉमरेड बोरा ने नैनीताल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दोषियों को सजा दिलाने की बजाय सत्ता संरक्षित सांप्रदायिक तत्वों ने शहर में अराजकता फैलाकर व्यापार और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने रुद्रपुर में भी ऐसी ही स्थिति का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि कुछ अराजक तत्व खुद को कानून से ऊपर समझते हुए खुलेआम अल्पसंख्यक दुकानदारों को धमका रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। महिला नेत्री अनिता अन्ना ने कहा कि नैनीताल की घटना के बाद हल्द्वानी और रुद्रपुर में भी नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि शासन–प्रशासन को इन अपराधों को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनानी चाहिए, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल की कमी और राजनीतिक संरक्षण के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ‘धाकड़ धामी जैसे विशेषणों से खुद को महिमामंडित कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि वे महिला अपराधों को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। ऐसे में उन्हें नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। बैठक में जिला सचिव ललित मटियाली, वरिष्ठ नेता निशान सिंह, जगजीत कौर, प्रकाश चिलवाल, करण सिंह, उपेंद्र कुर्मी, दिनेश सिंह, हरीश सिंह, केशव मौर्य, यशपाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह और रामानंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।