Jharkhand cooking cost increased but no amount received for mid day meal full details झारखंड के सरकारी स्कूलों में कुकिंग कॉस्ट बढ़ा,पर मिड डे मील की राशि ही नहीं मिली, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand cooking cost increased but no amount received for mid day meal full details

झारखंड के सरकारी स्कूलों में कुकिंग कॉस्ट बढ़ा,पर मिड डे मील की राशि ही नहीं मिली

सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए कुकिंग कॉस्ट की राशि तो बढ़ी,लेकिन न तो पहले की और न ही बढ़ी हुई राशि का ही भुगतान हुआ है। स्कूलों में दुकानदारों से उधार लेकर बच्चों को मिड डे मील परोसा जा रहा है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 May 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के सरकारी स्कूलों में कुकिंग कॉस्ट बढ़ा,पर मिड डे मील की राशि ही नहीं मिली

सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए कुकिंग कॉस्ट की राशि तो बढ़ी,लेकिन न तो पहले की और न ही बढ़ी हुई राशि का ही भुगतान हुआ है। स्कूलों में दुकानदारों से उधार लेकर बच्चों को मिड डे मील परोसा जा रहा है। शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 40 दिन से ज्यादा हो चुके हैं,लेकिन कुकिंग कॉस्ट की राशि नहीं मिल सकी है। कुकिंग कॉस्ट की बढ़ी राशि का भुगतान एक मई के प्रभाव से किया जाना है।

प्राइमरी स्कूलों में पहली से पांचवीं तक के प्रति बच्चों के लिए 6.78 रुपये कुकिंग कॉस्ट की राशि दी जाएगी। इसमें केंद्रांश 4.07 रुपये और राज्यांश 2.71 रुपये रहेगा। वहीं,अपर प्राइमरी में छठी से आठवीं के प्रति बच्चों के लिए 10.17 रुपये दिये जाएंगे। इसमें केंद्रांश 6.10 रुपये और राज्यांश 4.07 रुपये रहेगा।

कुकिंग कॉस्ट की इस राशि से दाल, तेल, हरी सब्जी, मसाला, सायोबिन बरी, काबली चना की खरीदारी होगी। इसे मेन्यू के अनुसार तैयार कर मिड डे मील को बच्चों के बीच बांटा जाएगा। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में डेढ़ माह बीतने को है, अब तक एक भी राशि विद्यालय को प्राप्त नहीं है। शिक्षकों द्वारा उधारी लेकर मध्याह्न भोजन बच्चों को खिला रहे हैं। समय रहते राशि की व्यवस्था नहीं होने पर एमडीएम बंद भी हो सकता है। इसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी,न कि शिक्षकों पर।