Elderly Farmer Killed in Hit-and-Run Accident Involving Livestock in Makhi अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध और तीन मवेशियों की मौत, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsElderly Farmer Killed in Hit-and-Run Accident Involving Livestock in Makhi

अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध और तीन मवेशियों की मौत

Unnao News - रविवार रात, माखी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन चालक ने मवेशियों को टक्कर मारने के साथ ही वृद्ध किसान वंशी लाल गौतम को भी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 12 May 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध और तीन मवेशियों की मौत

चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के सिलई माइनर पुलिया के आगे रविवार की रात अज्ञात वाहन चालक ने मवेशियों को टक्कर मारने के साथ ही वृद्ध किसान को चपेट में लेने से मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही तीन मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। माखी थाना क्षेत्र के भरतपुर भडुवा गांव के रहने वाले वृद्ध वंशी लाल गौतम रविवार रात खेतों से मवेशियों को चराने के बाद घर लौट रहा था।

अभी वह सिलई माइनर पुलिया के आगे ही पहुंचा था। तभी बारात में शामिल होने जा रहे अज्ञात वाहन चालक ने मवेशियों के पीछे चल रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भागने के चक्कर में दो बकरियों और एक दुधारू भैंस को टक्कर मार दी। जिससे मवेशियों की भी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। मृतक वंशीलाल के गांव से दो लोगों के यहां से जब बारात के वाहन निकले, तो ग्रामीणों को जानकारी हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक वंशीलाल के चार बेटों में अनिल व प्रदीप यूपी पुलिस में कार्यरत है। छोटू व आसू तथा एक बेटी मंजू जिसकी शादी हो चुकी है। पति की मौत को लेकर पत्नी किशन कुमारी व अन्य परिजन आहत हैं। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।