Cultural Program Celebrates Mother s Day at Jaymala Education Niketan मातृ दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCultural Program Celebrates Mother s Day at Jaymala Education Niketan

मातृ दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव

मातृ दिवस परं सांस्कृतिक उत्सवमातृ दिवस परं सांस्कृतिक उत्सवमातृ दिवस परं सांस्कृतिक उत्सवमातृ दिवस परं सांस्कृतिक उत्सवमातृ दिवस परं सांस्कृतिक उत्सव

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 13 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
 मातृ दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के जयमाला शिक्षा निकेतन में मातृ दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अपनी माताओं का स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत तुम ही हो माता, तुम्ही हो पिता गीत से हुई, जिसमें छात्रों ने माता के पूजन और स्वागत के लिए टीका और फूलों की वर्षा की। वर्ग 9 के छात्र सुधांशु कुमार ने कहा कि माता साक्षात देवी का स्वरूप होती हैं। उनका चरण स्पर्श करने से सदा सद्बुद्धि बनी रहती है। वहीं, वर्ग 10 की छात्रा कुमारी बबीता ने कहा कि माता शक्ति का प्रतीक हैं, जो हमें हर कठिनाई से लड़ने की प्रेरणा देती हैं।

विद्यालय के निदेशक डॉ. एसके सुमन ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि माता से बढ़कर इस सृष्टि में कुछ नहीं। उनका सम्मान करना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए, और नन्हे बच्चों ने मनमोहक नृत्य से सभी का दिल जीत लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।