All illegal colonies in Faridabad will be demolished, Haryana minister Rao Narbir Singh gave orders NCR के इस शहर में टूटेंगी सभी अवैध कॉलोनियां, हरियाणा के मंत्री ने दिए आदेश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsAll illegal colonies in Faridabad will be demolished, Haryana minister Rao Narbir Singh gave orders

NCR के इस शहर में टूटेंगी सभी अवैध कॉलोनियां, हरियाणा के मंत्री ने दिए आदेश

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को जिले में काटी जा रहीं सभी अवैध कॉलोनियों और अवैध आरएमसी प्लांट को तोड़ने का आदेश दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
NCR के इस शहर में टूटेंगी सभी अवैध कॉलोनियां, हरियाणा के मंत्री ने दिए आदेश

दिल्ली से सटे फरीदाबाद की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है।हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को जिले में काटी जा रहीं सभी अवैध कॉलोनियों और अवैध आरएमसी प्लांट को तोड़ने का आदेश दिया है। मंत्री ने यह आदेश सेक्टर-12 स्थित प्रियदर्शिनी सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में शिकायत सुनने के दौरान दिए।

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सिकरौना गांव में काटी जा रही अवैध कॉलोनी का मामला लगा हुआ था। इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने जिला नगर योजनाकार से अवैध कॉलोनियों के बनने की वजह पूछी। इस पर उन्होंने मंत्री को बताया कि वे अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। जनवरी से अब तक 272 एकड़ में बन रहीं 39 कॉलोनियों को तोड़ा जा चुका है।

इस पर पृथला से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। इस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि जिले में काटी जा रहीं सभी अवैध कॉलोनियों को तोड़ा जाए। अवैध कॉलोनियों को तोड़ने की रफ्तार और तेज की जाए। दूसरी ओर, नगर निगम पार्षद अनिल नागर ने मंत्री के समक्ष सेक्टर-31 एचएसआईआईडीसी में लगाए गए आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांट को बंद करवाने की मांग की। उन्होंने मंत्री को बताया कि इस प्लांट से प्रदूषण फैल रहा है। इस वजह से सेक्टर-31 के लोगों का जीना दूभर हो रहा है। यहां के लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इस पर मंत्री ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से जवाब मांगा। इस मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने जिले भर में चल रहे सभी अवैध आरएमसी प्लांट को तोड़ने का आदेश दिया। इस दौरान बैठक में कुल 16 मामले रखे गए थे। इनमें से मौके पर ही नौ मामलों का समाधान कर दिया गया, जबकि बाकी सात मामलों में जल्द कार्रवाई का आदेश दिया गया।

संजय कॉलोनी में पानी पहुंचाने का आदेश

इस बैठक में संजय कॉलोनी में पेयजल संकट का मामला भी उठा। संजय कॉलोनी निवासी शिवचरण ने मंत्री को बताया कि संजय कॉलोनी में रेनीवेल का पानी नहीं आ रहा है। यहां के लोग ट्यूबवेल के खारे पानी पर निर्भर हैं। उन्होंने दोनों विभागों को इस मामले का जल्द हल निकालने का आदेश दिया। वहीं टैंकर से भी पानी की आपूर्ति करने के लिए कहा।

ग्रेटर फरीदाबाद में हाईटेंशन लाइन का टावर हटेगा

सेक्टर-75-76 डिवाइडिंग मास्टर रोड के बीचों-बीच खड़ा पावर ग्रिड की हाईटेंशन लाइन का टावर हटाया जाएगा। यहां पर ग्रेटर फरीदाबाद की ग्रीन पावर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मेहता ने लगाया था। यहां पर पावर ग्रिड के अधिकारी ने बताया कि यहां पर मोनोपाल लगाकर इस टावर को हटाया जा सकेगा।

डब्ल्यूटीसी बिल्डर का मामला भी उठा

बैठक में डब्ल्यूटीसी बिल्डर के निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला भी उठा। शिकायतकर्ता सेक्टर-11 निवासी चिराग ने मंत्री से कहा कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है, लेकिन इसमें धारा 409 नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस मामले को ईडी से स्थानांतरित करवाकर मध्यस्था कर इसका समाधान निकाले।

डॉक्टर की जांच में लापरवाही का आरोप लगा

बैठक में पृथला निवासी ईश्वर सिंह ने रेंडयु मल्टी स्पेसियलिटी अस्पताल के डॉक्टर दीप भारद्वाज और डॉ. अदिति अग्रवाल के खिलाफ जिला स्तर पर हुई जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस पर मंत्री ने इस मामले की जांच पीजीआई की समिति से करवाने का आदेश दिया।