Power Mech Projects Ltd share jumps 4 percent after getting 971 crore rupee work ₹971 करोड़ का काम मिलते ही खिले निवेशकों को चेहरे, बिकवाली में भी हुई खूब खरीदारी, 4% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Mech Projects Ltd share jumps 4 percent after getting 971 crore rupee work

₹971 करोड़ का काम मिलते ही खिले निवेशकों को चेहरे, बिकवाली में भी हुई खूब खरीदारी, 4% चढ़ा भाव

Dividend Stock: आज शेयर बाजारों जहां एक तरफ भारी बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी कुछ कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन कंपनियों की एक पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd) है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
₹971 करोड़ का काम मिलते ही खिले निवेशकों को चेहरे, बिकवाली में भी हुई खूब खरीदारी, 4% चढ़ा भाव

Dividend Stock: आज शेयर बाजारों जहां एक तरफ भारी बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी कुछ कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इन कंपनियों की एक पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Power Mech Projects Ltd) है। कंपनी को 971.98 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह कंपनी को तेलंगाना पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिला है। इसकी जानकारी आते ही कंपनी के शेयरों में मंगलवार को करीब 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी को इजरायल से मिला ऑर्डर, शेयरों में हलचल, 1 महीने में 32% चढ़ा भाव

शेयरों में उछाल

पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर बीएसई में आज 2720 रुपये के लेवल पर खुला है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में आज करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ 2829.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 3 बजे के करीब बीएसई में यह स्टॉक 2772 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा था।

इससे पहले कंपनी अप्रैल 2025 में 425 करोड़ रुपये का काम मिर्जापुर थर्मल एनर्जी से मिला था। एनएचआई से कंपनी को 972.135 करोड़ रुपये का मिला था।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 41 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 6.68 प्रतिशत की तेजी आई है। एक साल में पावर मेक प्रोडक्ट्स के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 3725 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1698.85 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8750.12 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:गुजरात की कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO आज से ओपन, निवेश से पहले GMP करें चेक

2024 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर

बीते साल पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड कर चुके हैं। कंपनी ने 1 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। पिछले साल सितंबर के महीने में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.28 प्रतिशत है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।