ऑपरेशन सिंदूर रुकने वाला नहीं; हाथ में तिरंगा लिए सड़कों पर निकले भाजपा नेता
भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी 13 से 23 मई तक चलने वाली तिरंगा यात्रा में समाज के प्रमुख सदस्यों समेत लोगों को पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के सफल अभियान के पक्ष में लामबंद करना चाहती है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी देशभर में आज से 11 दिनो की तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी के साथ आज दिल्ली में बीजेपी के कई नेता सड़कों पर उतरे। इसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई मंत्री और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है। अगर आतंकवादी हमारी तरफ आंख उठाकर देखेंगे तो ऑपरेशन सिंदूर रुकने वाला नहीं है। हमारे सशस्त्र बल, हमारी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।
सीएम ने आगे कहा, 140 करोड़ भारतीय सशस्त्र बलों और पीएम मोदी के समर्थन में खड़े हैं। हम सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं जिन्होंने राष्ट्र के गौरव के लिए लड़ाई लड़ी और मुंहतोड़ जवाब दिया... पीएम मोदी ने सही कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। वहीं दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, आज दिल्ली के लोग सशस्त्र बलों के समर्थन में अपने घरों से बाहर निकले हैं और एक बात स्पष्ट है कि देश एकजुट है। भारत पाकिस्तान के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।
वहीं सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, हम सभी यहां ऑपरेशनसिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों को धन्यवाद देने आए हैं। ऑपरेशनसिंदूर न्याय के लिए एक नया संकल्प है। यह पीएम मोदी का नया भारत है। आतंकवाद के खिलाफ युद्ध जारी है और पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।हमारे सशस्त्र बलों और पीएम मोदी ने आतंकवादी स्थलों को नष्ट कर दिया।
इससे पहले भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी 13 से 23 मई तक चलने वाली इस यात्रा में समाज के प्रमुख सदस्यों समेत लोगों को पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के सफल अभियान के पक्ष में लामबंद करना चाहती है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा का स्वर स्पष्ट रूप से राजनीतिक नहीं होगा लेकिन वे एक ऐसे मुद्दे पर लोगों को एकजुट करना चाह रहे हैं, जिसे समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है।