काम देने के बहाने गांव के बाहर लाए, रुपये नहीं देने पर सिर फोड़ा
Gorakhpur News - - चिलुआताल इलाके की घटना, दो आरोपितों पर हत्या की कोशिश का केस दर्जआरोपितों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पीड़ित के सिर में छह टांके लगे हैं। पुलिस ने द

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। चिलुआताल इलाके के मानबेला निवासी एक शख्स को दिहाड़ी का काम देने के बहाने गांव के बाहर लाकर जबरन वसूली की कोशिश की गई। आरोप है कि रुपये नहीं देने पर आरोपितों ने मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने दो आरोपितों पर मारपीट व हत्या की कोशिश की धारा में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मानबेला निवासी मुकेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 09 मई को अपने घर पर सो रहे थे कि समय 2:30 बजे दिन में अमन व राजू घर पर आए और कहने लगे कि चलो काम करने के लिए बात करना है।
गांव के बाहर जाते ही उपरोक्त दोनों लोग पैसा मांगने लगे। जेब देखने लगे मना करने पर उपरोक्त मारने लगे तथा गाड़ी की चाभी से सिर पर मार दिए, जिससे सिर में गंभीर चोट आई। आरोपित फरार हो गए। गंभीर चोट को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।