Business Delegation Meets New SSP Raj Karan Nayar in Gorakhpur संयुक्त व्यापार मंडल ने नवागत एसएसपी का किया स्वागत, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBusiness Delegation Meets New SSP Raj Karan Nayar in Gorakhpur

संयुक्त व्यापार मंडल ने नवागत एसएसपी का किया स्वागत

Gorakhpur News - गोरखपुर में संयुक्त व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल SSP राज करन नय्यर से मिला। संयोजक रमेश चन्द्र गुप्ता ने शहर की समस्याओं से अवगत कराया और सभी संगठनों के साथ बैठक का प्रस्ताव रखा। नय्यर ने त्योहारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 13 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
संयुक्त व्यापार मंडल ने नवागत एसएसपी का किया स्वागत

गोरखपुर, निज संवाददाता संयुक्त व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को संयोजक रमेश चन्द्र गुप्त के नेतृत्व में नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी राज करन नय्यर से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। संयोजक रमेश चन्द्र गुप्ता ने संयुक्त व्यापार मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का परिचय कराया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शहर में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान राज करन नय्यर ने कहा कि सभी संगठनों के साथ शीघ्र ही एक बैठक की जाएगी। हाल में कई त्योहार आने वाले हैं, आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का प्रयास रहेगा। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, मदन अग्रहरि, गौरी शंकर सरावगी, मणिनाथ गुप्ता, मुकुंद गोयनका, दीनानाथ मोदनवाल, दिलीप, विशाल गुप्ता, आदित्य गुप्ता, गोपाल वैश्य, अशोक कुमार गुप्ता, नवोदित त्रिपाठी, गौरव गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता, दिलीप जायसवाल, विंध्यवासिनी अग्रहरि, बलवंत दिवाकर, रवि गुप्ता ,गोलू ई. विनीत मिश्रा, आशीष गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रदीप यादव, आशीष शर्मा, रवि मेहता, मनोज गुप्ता, प्रांजल, नारायण चौरसिया, संजय कुमार वैश्य सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।