Akhilesh Yadav Criticizes BJP for Corruption in Hospitals and Poor Health Services in Uttar Pradesh कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार ने पूरी व्यवस्था को पंगु बना दिया : अखिलेश, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Criticizes BJP for Corruption in Hospitals and Poor Health Services in Uttar Pradesh

कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार ने पूरी व्यवस्था को पंगु बना दिया : अखिलेश

Lucknow News - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बड़े अस्पतालों में दलालों का बोलबाला है और स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टाचार ने व्यवस्था को पंगु बना दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार ने पूरी व्यवस्था को पंगु बना दिया : अखिलेश

लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बड़े अस्पतालों में दलालों का बोलबाला है। दवाओं और मशीनों की खरीद बिक्री में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार ने पूरी व्यवस्था को पंगु बना दिया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सरकार के पास बयानबाजी के सिवा कुछ नहीं है। भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में जिलास्तर का कोई अस्पताल नहीं बनाया। वह समाजवादी सरकार में बने अस्पतालों में सुविधाएं नहीं दे रही है। प्रदेश में स्थित पीएचसी और सीएचसी में हालत बेहद खराब है। अस्पतालों में अग्निकांड लापरवाही की वजह से हो रहे है।

मरीजों की जान जोखिम में है। सुरक्षा मानकों का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने गंभीर रोगों हार्ट, लीवर, किडनी, कैंसर के इलाज की विशेष व्यवस्था की थी। भाजपा ने कैंसर अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं अव्यवस्था में बदल दी। गरीब मरीज कहां जाए? सपा प्रमुख ने कहा कि प्रदेश की जनता स्वास्थ्य सेवाओं की बर्बादी के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार मानती है। जनता को विश्वास है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार 2027 में भाजपा को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार लाने पर ही संभव हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।