Massive Fire at Silver Tone Pulp and Paper Mill Causes Crores in Damage पेपर मिल में 27 घंटे में बुझी आग, करोड़ों का नुकसान , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMassive Fire at Silver Tone Pulp and Paper Mill Causes Crores in Damage

पेपर मिल में 27 घंटे में बुझी आग, करोड़ों का नुकसान

Muzaffar-nagar News - मेरठ, सहारनपुर, शामली से भी बुलानी पडी थी दमकल विभाग की गाडी पेपर मिल में 27 घंटे में बुझी आग, करोड़ों का नुकसान पेपर मिल में 27 घंटे में बुझी आग, कर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 13 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
पेपर मिल में 27 घंटे में बुझी आग, करोड़ों का नुकसान

शहर के भोपा रोड पर स्थित सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल में 27 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में करोडों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। पिछले 27 घंटे में मेरठ, सहारनपुर, शामली व जनपद की गाडियों के साथ दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे। दमकल विभाग की मंगलवार शाम 4 बजे पेपर मिल से बाहर निकली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सोमवार दोपहर एक बजे भोपा रोड पर स्थित सिल्वर टोन पल्प एंड पेपर मिल के यार्ड में पडे वेस्ट पेपर में आग लग गयी थी।

हवा के कारण आग लगातार विकराल रुप धारण करती रही। सीएफओ अनुराग कुमार जनपद की पांच गाडियां लेकर मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रुप को देखते हुए पेपर मिलों के 10 टैंकरों को भी मौके पर बुला लिया गया। शाम के समय आग की स्थिति को देखते हुए मेरठ से दो गाडी, देवबंद से एक गाडी व शामली जनपद से एक गाडी को मौके पर बुला लिया गया। दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रातभर आग बुझाने में जुटे रहे। रातभर की मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया। सीएफओ अनुराग कुमार का कहना कि मंगलवार शाम 4 बजे तक आग पर पुरी तरह का काबू पा लिया गया था। आग बुझाने में दमकल विभाग को 27 घंटे की मशक्कत करनी पडी। पेपर मिल के मालिक संजीव जैन का कहना कि आग में करोडों रुपए का नकुसान हुआ है। अभी भी वेस्ट पेपर पर पानी चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।