बैंक से लौट रही महिला से उचक्कों ने छीने 40 हजार
Gangapar News - घूरपुर में दादूपुर स्थित इंडियन बैंक की शाखा से 40 हजार रुपए निकालकर लौट रही महिला से बाइक सवार उचक्कों ने पैसे छीन लिए। महिला ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और...

घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के दादूपुर स्थित इंडियन बैंक की शाखा से चालीस हजार रुपए निकाल कर लौट रही महिला के हाथ से बाइक सवार उचक्कों ने रुपए छीनकर भाग निकले। पीड़िता ने मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की तो पुलिस जांच में जुट गई। बंदायू जिले की महिला रूबी बानो अपने परिवार सहित घूरपुर के इरादतगंज बाजार में किराए का कमरा लेकर रहती है। मंगलवार को वह दांदूपुर स्थित इंडियन बैंक की शाखा गई और वहा से 40 हजार रुपए निकालकर लौटी थी कि बाइक से आए उचक्कों ने रुपयों से भरा पर्स उसके हाथ से छीनकर भाग निकले।
महिला ने शोर मचाया तब तक बाइक सवार काफी दूर निकल गए। महिला ने मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की तो पुलिस मामले की जांच में जुटी। मामले में घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि महिला के साथ हुई घटना की जांच की जा रही है। बैंक और आसपास के सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।