CBI Takes Over Investigation of Financial Irregularities in Bihar Bank Scandal मांझागढ़ ग्रामीण बैंक वित्तीय अनियमितता की जांच सीबीआई ने संभाली, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCBI Takes Over Investigation of Financial Irregularities in Bihar Bank Scandal

मांझागढ़ ग्रामीण बैंक वित्तीय अनियमितता की जांच सीबीआई ने संभाली

गोपालगंज जिले के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की मांझागढ़ शाखा में वित्तीय अनियमितता और गबन की जांच सीबीआई ने शुरू की है। जुलाई 2022 में दर्ज मामले में बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक जोसेफ कुजूर और बैंक मित्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
मांझागढ़ ग्रामीण बैंक वित्तीय अनियमितता की जांच सीबीआई ने संभाली

गोपालगंज जिले के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की मांझागढ़ शाखा में हुई वित्तीय अनियमितता और गबन मामले की जांच सीबीआई ने संभाल ली है। जुलाई 2022 में दर्ज मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार ने मार्च में सीबीआई से अनुशंसा की थी। सीबीआई ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक जोसेफ कुजूर और बैंक मित्र राकेश कुमार मांझी ने मिलीभगत कर बैंक से 14.52 लाख से अधिक की राशि गबन की है। गबन की राशि में से करीब 1.90 लाख रुपये बैंक मित्र राकेश मांझी के खाते में भेजे गए थे, जबकि शेष राशि की निकासी दूसरे केसीसी व अन्य बैंक खातों से की गई थी।

आरोप है कि दोनों आरोपितों ने मांझागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाते से यह राशि गायब की। जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो एक बड़े गबन का खुलासा हुआ। बैंक के विशेष लेखा परीक्षक की जांच में गबन की राशि तीन करोड़ 83 लाख 11 हजार 213 रुपये तक चली गई। गबन की राशि अधिक होने पर गोपालगंज के एसपी ने सीबीआई से पूरे कांड की जांच की अनुशंसा की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष अग्रहरी के आवेदन पर सबसे पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी। फरार तत्कालीन शाखा प्रबंधक जोसेफ कुजुर, रांची के नेहालु का रहने वाला है। वहीं, बैंक मित्र राकेश कुमार मांझी मांझागढ़ के ही कनपुरा गांव का निवासी है। दोनों अभियुक्त फरार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।