Tata motors q4 result posted 51 percent net loss share focus dividend declared 51% घट गया टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, शेयर में भी गिरावट, डिविडेंड देगी कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata motors q4 result posted 51 percent net loss share focus dividend declared

51% घट गया टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, शेयर में भी गिरावट, डिविडेंड देगी कंपनी

मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 51% घट गया है और यह 8,556 करोड़ रुपये रह गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
51% घट गया टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, शेयर में भी गिरावट, डिविडेंड देगी कंपनी

Tata Motors Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने आज मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 51% घट गया है और यह 8,556 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का नेट प्रॉफिट 17,528 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा, बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन 6 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इधर, कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 708.30 रुपये पर आ गए थे।

कंपनी ने क्या कहा?

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,19,503 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,19,033 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 28,149 करोड़ रुपये पर आ गया। कुल राजस्व मामूली बढ़ोतरी के साथ 4,39,695 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में हाहाकार, एक ही दिन निवेशकों को ₹1.5 लाख करोड़ का नुकसान
ये भी पढ़ें:ट्रंप का एक फरमान और भारत में रॉकेट बन गए ये शेयर, खरीदने की लगी होड़

जगुआर लैंड रोवर

तिमाही के लिए रेवेन्यू 7.7 बिलियन पाउंड रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 1.7% कम है। वहीं, पूरे साल का रेवेन्यू 29 बिलियन पाउंड था, जो कि पिछले साल की समान अवधि में स्थिर था। Q4FY25 में PBT 875 मिलियन पाउंड था, जो कि Q4 FY24 में 661 मिलियन पाउंड से अधिक था। लाभप्रदता में वृद्धि उच्च मात्रा और मूल्यह्रास और परिशोधन (D&A) में कमी को दर्शाती है, जिसे आंशिक रूप से VME में वृद्धि द्वारा ऑफसेट किया गया है। तिमाही के लिए EBIT मार्जिन सालाना आधार पर 150 बीपीएस बढ़कर 10.7% हो गया। डिफेंडर के लिए थोक बिक्री वित्त वर्ष 25 में 115,404 इकाइयों के साथ एक नया रिकॉर्ड बना, इस साल रेंज रोवर स्पोर्ट की थोक बिक्री सालाना आधार पर 20% बढ़ी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।