Chinese firm Ant Group to Sell 4 percent Stake in Paytm share crash चीन की कंपनी ने बेच दिए इस भारतीय फर्म में ₹2103 करोड़ के शेयर, क्रैश हुआ भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Chinese firm Ant Group to Sell 4 percent Stake in Paytm share crash

चीन की कंपनी ने बेच दिए इस भारतीय फर्म में ₹2103 करोड़ के शेयर, क्रैश हुआ भाव

चीन की प्रमुख कंपनी एंट ग्रुप ने मंगलवार को डिजिटल भुगतान कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेच दी। यह सौदा खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से हुआ।

Varsha Pathak भाषाTue, 13 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
चीन की कंपनी ने बेच दिए इस भारतीय फर्म में ₹2103 करोड़ के शेयर, क्रैश हुआ भाव

Paytm Share: चीन की प्रमुख कंपनी एंट ग्रुप ने मंगलवार को डिजिटल भुगतान कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में चार प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेच दी। यह सौदा खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से हुआ। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, जाने-माने उद्योगपति जैक मा के एंट ग्रुप ने अपने सहयोगी एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग बी वी के माध्यम से दो अलग-अलग थोक सौदों के माध्यम से पेटीएम की मूल कंपनी नोएडा स्थित वन97 कम्युनिकेशंस में 2.55 करोड़ से अधिक शेयर यानी चार प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

अलीबाबा समूह की कंपनी

एंट ग्रुप को पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था। यह चीन के अलीबाबा समूह की कंपनी है। शेयरों का निपटान 823.30-826.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। इस प्रकार, कुल सौदा 2,103.74 करोड़ रुपये का रहा। इस लेनदेन के बाद, एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग की पेटीएम में हिस्सेदारी 9.85 प्रतिशत से घटकर 5.85 प्रतिशत रह गई है। इस बीच, निवेश बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन शैक्स ने अपनी इकाई गोल्डमैन शैक्स (सिंगापुर) के माध्यम से वन97 कम्युनिकेशंस में 37.35 लाख शेयर यानी 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी 307.43 करोड़ रुपये में खरीदी।

ये भी पढ़ें:जून तक बिक जाएगी यह कंपनी, खरीदने की रेस में अडानी समेत ये दिग्गज, ₹3 का है शेयर
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, अब बदले की तैयारी में देश, क्रैश हुए ये शेयर

कौन है खरीदार

गोल्डमैन शैक्स ने ये शेयर 823.10 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर खरीदे। पेटीएम शेयर के अन्य खरीदारों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। पेटीएम का शेयर मंगलवार को 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 856.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।