बज्मे रब्बानी ट्रस्ट ने डीसी को सौंपा गया ज्ञापन
सदर अस्पताल में जन औषधि केंद्र चालू करने की मांग सदर अस्पताल में जन औषधि केंद्र चालू करने की मांग सदर अस्पताल में जन औषधि केंद्र चालू करने की मांग

गुमला प्रतिनिधि । बज्मे रब्बानी ट्रस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने गुमला सदर अस्पताल में जन औषधि केंद्र चालू कराने,रात्रिकालीन दवा दुकान एवं पेट्रोल पंपों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की। इस बाबत ट्रस्ट के प्रवक्ता गुलाम साबिर रब्बानी ने कहा कि जन औषधि केंद्र की स्थापना की घोषणा काफी पहले की गई थी,लेकिन आज तक यह केंद्र सिर्फ बोर्ड तक ही सीमित है। इसके चलते गरीब व मध्यमवर्गीय नागरिकों को बाज़ार से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं,जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि गुमला में रात नौ बजे के बाद सभी दवा दुकानें और पेट्रोल पंप बंद हो जाते हैं। आपातकालीन स्थिति में न तो दवाएं मिल पाती हैं और न ही वाहन चलाने के लिए पेट्रोल। इससे गंभीर रोगियों को रांची या अन्य शहरों में ले जाने में कठिनाई होती है। ट्रस्ट ने मांग की है कि रात्रिकालीन दवा दुकानों और पेट्रोल पंपों को रोस्टर प्रणाली से संचालित किया जाए ,ताकि आमजन को राहत मिल सके। मौके पर सदर फिरोज अली रब्बानी (पप्पू), सेक्रेट्री आमिर खान रब्बानी, तहसीन रब्बानी, शाहजहां रब्बानी, खुर्शीद रब्बानी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।