आपसी विवाद में पत्नी ने फांसी लगा की खुदकुशी
चाईबासा के कुमारडुंगी के टियापोसी गांव में एक पति-पत्नी के विवाद के बाद 26 वर्षीय लक्ष्मी पिंगुवा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार शाम को विवाद के बाद लक्ष्मी जंगल की ओर चली गई और जब पति ने उसे...

चाईबासा। पति-पत्नी के आपसी विवाद में पत्नी के फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना कुमारडुंगी के टियापोसी गांव की है। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी पिंगुवा(26) का सोमवार की शाम को पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इतने में लक्ष्मी उसी समय घर से निकाल कर जंगल की ओर चली गई। जब कुछ देर बाद पति उसे खोजने को निकला तो पत्नी को एक पेड़ में फांसी के फंदे से लटका पाया। उसने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी। वहीं, सूचना पाकर कुमारडुंगी पुलिस मंगलवार को पहुंची व शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।