आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं पारखी
Moradabad News - शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की छात्रा पारखी बजाज ने हाईस्कूल में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने 8-10 घंटे सेल्फ स्टडी करके यह सफलता हासिल की। पारखी आईआईटी से इंजीनियरिंग और नीट परीक्षा की...
शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की छात्रा पारखी बजाज ने हाईस्कूल में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल करके परिवार के साथ-साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। पारखी ने 8-10 घंटे सेल्फ स्टडी करके यह मुकाम हासिल किया। पारखी फिलहाल, आईआईटी से इंजीनियरिंग करने की तैयारी में लग गई हैं। नीट परीक्षा की तैयारी करके डाॅक्टर बनने की तैयारी भी कर रही हैं। गौर ग्रेसियस सोसायटी निवासी पारखी बजाज ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले की मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। पारखी ने अंग्रेजी, डेटा साइंस में 100, सामाजिक विज्ञान और गणित में 99 के साथ विज्ञान विषय में 97 अंक हासिल किए हैं।
पारखी ने बताया की वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं। परिवार में पिता हर्ष बजाज व्यापारी हैं और मां रुचि गृहिणी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।