जयपुर में कांग्रेस नेता के घर लूट,नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपी फरार!
जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सुनियोजित लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी। नेपाली मूल के एक गैंग ने कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर धावा बोला और परिवार की दो महिलाओं को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।

जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सुनियोजित लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी। नेपाली मूल के एक गैंग ने कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर धावा बोला और परिवार की दो महिलाओं को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर में कीमती सामान व नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले को गंभीर क्राइम एंगल से जांच में ले चुकी है।
घटना का प्लान,भरोसा जीतकर की साजिश
जानकारी के अनुसार, गैंग का मुख्य आरोपी नेपाली दंपती है, जिसे कांग्रेस नेता के परिवार ने महज 10 दिन पहले खाना बनाने के काम पर रखा था। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे पति-पत्नी ने अपने दो अन्य साथियों को घर बुलाया। इसके बाद उन्होंने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर घर की बुजुर्ग मालकिन कृष्णा (75) और बहू ममता (43) को पिलाया। जब दोनों बेहोश हो गईं, तो चारों ने घर की तलाशी लेकर लूटपाट को अंजाम दिया।
वारदात के समय नेता घर पर नहीं थे
लूट के समय संदीप चौधरी घर पर नहीं थे। वे बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। घटना के बाद दोनों पीड़ित महिलाओं को गंभीर हालत में मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाया और सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।
शहरभर में नाकाबंदी, नेपाल लिंक की जांच
फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं और जयपुर पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस को आशंका है कि गैंग का संबंध अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह से हो सकता है, जो नेपाली नागरिकों के जरिए हाई-प्रोफाइल घरों को निशाना बनाते हैं।
पुलिस जांच के मुख्य बिंदु:
क्या गैंग ने पहले से रेकी की थी?
नेपाली दंपती के डॉक्युमेंट्स फर्जी थे या असली?
क्या यह कोई बड़े गिरोह का हिस्सा है जो जयपुर में सक्रिय है?
पुलिस अब गैंग की तलाश के लिए नेपाल और आसपास के बॉर्डर इलाकों में भी संपर्क साध रही है।