Bollywood Kissa Amitabh Bachchan Movie Khuda Gawah Shooting and Unknown Facts एयरफोर्स की सिक्योरिटी में शूट हुई थी यह फिल्म, रिलीज हुई तो अफगानिस्तान में बना दिया रिकॉर्ड, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa Amitabh Bachchan Movie Khuda Gawah Shooting and Unknown Facts

एयरफोर्स की सिक्योरिटी में शूट हुई थी यह फिल्म, रिलीज हुई तो अफगानिस्तान में बना दिया रिकॉर्ड

Bollywood Kissa: अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की इस फिल्म का एक बड़ा हिस्सा अफगानिस्तान में शूट हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं इसके लिए मेकर्स को तगड़ी सिक्योरिटी की जरूरत पड़ी थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
एयरफोर्स की सिक्योरिटी में शूट हुई थी यह फिल्म, रिलीज हुई तो अफगानिस्तान में बना दिया रिकॉर्ड

बॉलीवुड में आज फिल्मों का बजट सैकड़ों करोड़ रुपये तक होता है और मेकर्स पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन एक जमाना था जब संसाधन उतने नहीं हुआ करते थे और फिल्म को विदेश में शूट करके लाना भी बड़ी बात होती थी। लेकिन जिन फिल्मों की शूटिंग अन्य देशों में हुआ करती थी उनके विजुअल्स ही बता देते थे कि मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया है। ऐसी ही एक फिल्म थी साल 1992 में आई 'खुदा गवाह'। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल में नजर आई थीं।

एयरफोर्स सिक्योरिटी में शूट हुई ये फिल्म

फिल्म की काफी शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी और क्योंकि उन दिनों माहौल बहुत अच्छा नहीं था। अफगानिस्तान के तत्कालीन प्रेसिडेंट डॉ. नजीबुल्लाह खुद भी अमिताभ बच्चन के बड़े फैन थे। ऐसे में अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट ने फिल्म की स्टार कास्ट और क्रू के लिए एयर फोर्स को सिक्योरिटी में लगा दिया था। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी की और जब यह फिल्म पूरी हुई तो इसने भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान में भी रिकॉर्ड बना दिए। 'खुदा गवाह' तब अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी। लेकिन इसके अलावा भी यह फिल्म कई वजहों से खास रही थी।

कई एक्टर्स को ऑफर हुआ था यह रोल

फिल्म में साउथ के सुपरस्टार एक्टर नागार्जुन ने इंस्पेक्टर राजा मिर्जा का किरदार निभाया था जिसकी अलग ही फैन फॉलोइंग रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार के लिए सबसे पहले संजय दत्त को अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने यह रोल करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मेकर्स ने पहले जैकी श्रॉफ, फिर चंकी पांडे और अजय देवगन तक को अप्रोच किया लेकिन किसी ना किसी वजह से हर एक्टर ने इस फिल्म को ना कह दिया। अजय देगवन को तो श्रीदेवी ने ही इनकार कर दिया था।

संजय दत्त ने की थी कुछ दिन की शूटिंग

वजह यह थी कि अजय देवगन तब नए-नए थे और श्रीदेवी उनके नाम को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थीं। संजय दत्त ने भी फिल्म साइन कर ली थी और कुछ दिनों तक शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने इसलिए यह फिल्म छोड़ दी क्योंकि उन्होंने निर्देशक मुकुल आनंद को 70 दिन दिए थे और इसमें ज्यादातर वक्त डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के शॉट लेने में निकाल दिया। संजय दत्त की नजर दूसरी फिल्मों पर भी थी, ऐसे में उन्होंने इनसिक्योरिटी के चलते यह फिल्म छोड़ दी। लेकिन जब नागार्जुन ने यह किरदार किया तो सब देखते रह गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।