सुपौल : एसएसबी ने एक तस्कर को नेपाली शराब के साथ किया गिरफ्तार
सुपौल के भीमनगर सीमा चौकी ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्कर से 189 बोतल, कुल 55.5 लीटर नेपाली शराब जब्त किया। 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि तस्कर को धर दबोचा गया, जिसने अपना नाम धर्मेंद्र...

सुपौल। एस. एस. बी. 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर तस्कर के साथ 189 बोतल कुल 55.5 लीटर नेपाली शराब जब्त किया है ।जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा स्तंभ संख्या 206/7 के समीप 150 मीटर भारत की तरफ़ नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति कुछ सामान के साथ छुपे रास्ते से नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है इसी क्रम में जवानों ने स्फूर्ति के साथ तस्कर को धर दबोचा। तलाशी में व्यक्ति के पास से बरामद सामान में 189 कुल 55.5 लीटर शराब बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार कामत भीमनगर वार्ड 9 सुपौल बताया। काग़ज़ी कार्यवाही करने के बाद तस्कर के साथ शराब को भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया। मौके पर एसएसबी के निरीक्षक सत्यवीर सिंह चौधरी व अन्य जवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।